- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी उत्तराखण्ड उत्तर प्रदेश न्यूज 24 के मिडिया प्रभारी के द्वारा गौलापार में — हल्द्वानी वन प्रभाग के नन्धौर रेंज में 17 फीट लम्बे का अजगर रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थल पर छोड़ा गया। भूपाल सिंह मेहता, वन क्षेत्राधिकारी, नन्धौर, हल्द्वानी वन प्रभाग ने कहा कि उक्त अजगर ने एक तीन साल के कुत्ते को निलग लिया था। दूरभाष से मिली सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरगलिया निवासी भवान दास, भवानीपुर, चोरगलिया के खेत में आज 17 फीट लम्बा अजगर पाया गया। जिसका सफलता पूर्वक रैस्क्यू किया गया।
ये न्यूज उत्तराखण्ड उत्तर प्रदेश न्यूज 24 चैनल के द्वारा वरीयता से अपडेट की गई –






जिसको उत्तराखण्ड उत्तर प्रदेश न्यूज 24 के मिडिया प्रभारी अतुल अग्रवाल के द्वारा ग्रुपो में शेयर किया गया – न्यूज शेयर के पश्चात – RTI वन्देमातरम कार्तिक जिनका मोबाईल नO – 78170 44962 है

- इस वयक्ति के द्वारा पहले WATS पर अमर्यादित भाषा लिखते हुये भंदी भंदी गलियों का प्रयोग किया गया – उसके उपरांत जब उत्तराखण्ड उत्तर प्रदेश न्यूज 24 के मिडिया प्रभारी ने हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर पुरे मामले की जानकारी एस एस आई मेहता जी को दी एवम इस मोबाईल नO – 78170 44962 पर वार्ता की उसके बाबजूद भी
- RTI वन्देमातरम कार्तिक जिनका मोबाईल नO – 78170 44962 से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया – हल्द्वानी कोतवाली के एस एस आई मेहता जी के द्वारा ऐसे संगीन मामले उत्तराखण्ड उत्तर प्रदेश न्यूज 24 के मिडिया प्रभारी को दी गोली मारने की धमकी को गंभीरता से लेते हुए शिकायती पत्र देने को खा गया
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595