संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | रामपुर रोड स्थित उत्तरांचल विद्या मंदिर में विघ्नहर्ता रिद्धि सिद्धि कर्ता श्री गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया गया | जिसमें नन्हे छात्र \ छात्राओं ने प्राकृतिक रूप से पीपल के पत्तों व् टहनियों से श्री गणेश जी की आकृति को अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए पटल पर उतारा एवं श्री गणेश वंदना गीत भजन भी प्रस्तुत किए गए
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की श्री गणेश जी की आकृति बनाओ कार्यक्रम का निर्देशन ज्योत्सना पांडे – नेहा ऐड़ी – नीलम शाह के निर्देशन में हुआ जिसकी दर्शकों द्वारा बहुत ही प्रशंसा की गई इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक पीसी पांडे ,प्रधानाचार्य सुनीता पांडे ,दीक्षा जोशी, खुशी सुयाल , मेघा तिवारी ,ऋतु आर्य, पूनम भट्ट, बीना भट्ट, हिमांशु पांडे, अशोक जोशी, अभिषेक शर्मा ,आरती कश्यप, कविता आर्य, पुष्पा कश्यप, संध्या जोशी आदि उपस्थित रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595