सफलता की सीढ़ियाँ कोई भी चढ़ सकता हैं ।होना चाहिए दूर दृष्टि और जज़्बा।आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं,यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ़ “कोई खास व्यक्ति ही कर सकता हैं” यह कहना हैं जी वी परिवार के प्रबंध निर्देशक और इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादो के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी का।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-24-at-02.52.40-16.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ‘ हल्द्वानी | दीपावली पर्व पुलिस की व्यवस्था
1- जनपदों में नियुक्त पुलिस बल के अतिरिक्त निम्न पुलिस बल आवंटित किया गया ।
2- जनपदों में पुलिस व्यस्था को दुरस्त करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यलय से 02 निरीक्षक, 01 उपनिरीक्षक, तथा 08 कास्टेबल जनपद ऊधमसिंह नगर तथा 07 उपनिरीक्षक व 12 कास्टेबल जनपद नैनीताल में नियुक्त किये गये । ।
3- जनपदों द्वारा भी अतिरिक्त पुलिस बल के रुप में पुलिस लाईन /पुलिस कार्यालयों की विभिन्नशाखाओं के पुलिस बल नियुक्त किया गया जिसमें ऊधमसिंहनगर व नैनीताल द्वारा 100-100 कर्मचारी नियुक्त किये गये ।
4- दीपावली के दृष्टिगत अतिरिक्त 9 कास्टेबल मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल में से 02 नैनीताल,03 ऊधमसिंगर , 04 अल्मोडा को भेजे गये । तथा 02 कम्पनी पी0ए0सी0 जनपद ऊधमसिंहनगर, व 01 कम्पनी जनपद नैनीताल में नियुक्त किये गये ।
5 -मुख्य बाजारों , भीड भाड वाले स्थानों पर लगातार सादे कपडों/ वर्दी में पुलिस गस्त लगायी गयी
6- महिला दस्ता , स्वान दल, बीडीएस टीम द्वारा लगातार बजारों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर चैकिंग व गस्त की गयी ।
7- स्वयं पुलिस उमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र द्वारा दीवाली पर्व पर यातायता व्यस्था का जायजा लिया ।
8- डियूटी पर तैनात कर्मचारियों को डीआईजी कुमायूँ द्वारा उनके उत्साहर्धन/ हौसला बढाने हेतु मौके पर ही मिष्ठान वितरित किया गया ।
9- धनतेरस, दीपवाली , व भैय्या दूज के अवसर पर बस स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल को नियुक्त किया गया जिससे यात्रियों को होने वाली परेशानियों का समाधान हुआ ।
10- पुलिस द्वारा खुद के परिवार से दूर रहकर डियूटी की गयी ।
11- फायर स्टेशनों में लगातार पुलिस बल तैनात रहा ।
12- पुलिस की व्यवस्थाओँ में जनता का भी सहयोग रहा इसलिये समस्त जनता का आभार व्यक्त किया गया ।
यातायात हेतु हल्द्वानी में पार्किंग व्यवस्था-
1-नैनीताल रोड/कालाढूंगी रोड से आने वाले दो पहिया, चारपहिया वाहन हल्द्वानी स्टेडियम में पार्क किये गये ।
2-बरेली रोड से आने वाले वाहन लक्ष्मी शिशुमंन्दिर (मंगलपडाव) में पार्क किये।
3-रामपुर रोड व देवलचौड़ की ओर से आने वाले वाहन सरगम सिनेमा मैदान तथा एच0एन0 इन्टर कॉलेज के मैदान में अपने वाहन पार्क किये।
4-बाजार के समस्त व्यवसायी सरस बाजार पार्किंग व सिन्धी स्वीट्स के पास मैजिक स्टैण्ड की पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क किये।
5-रेलवे बाजार से मुख्य बाजार को जाने वाले वाहन रेलवे स्टेशन हल्द्वानी में अपने वाहन पार्क किये।
6-दिनांक-22.10.2022 से 25.10.2022 तक सती मिष्ठान भण्डार वाली गली तथा भोलानाथ टैम्पू स्टैण्ड में खड़े होने वाले ऑटो तथा ई-रिक्शा जी0जी0आई0सी0 तथा जेल तिराहे के बायी तरफ मुखानी की ओर खड़े रहे।
ऑटो/मैजिक स्टैण्ड
1-भोलानाथ ऑटो स्टैण्ड तथा सती मिष्ठान गली पर खड़े होने वाले ऑटो व ई-रिक्शा का जेल रोड तिरहा/जी0जी0आई0सी0 से संचालन किया
2-ओके होटल के दोनों ऑटो स्टैण्ड नगर निगम हल्द्वानी तथा मिनी स्टेडियम हल्द्वानी से संचालित किये
3-सिन्धी स्वीट्स मैजिक स्टैण्ड तथा सरगम ऑटो स्टैण्ड, एचएन इन्टर कालेज रामपुर रोड से संचालित किया ।
4-मंगलपडाव के दोनों ऑटो स्टैण्ड, विक्रम, मैजिक, लक्ष्मी शिशु मन्दिर से आगे रोड के बायी ओर खड़े रहेंगे व वहीं से संचालित किये ।
इसके अतिरिक्त भीड अधिक होने पर डायवर्जन भी कराया गया जो काफी असरदार साबित भी हुआ
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595