संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | जिला अधिकारी महोदया नैनीताल के आदेश के अनुपालन में आज मंडी समिति के निरीक्षण भवन में मंडी प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं मंडी व्यापारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई व्यापारियों द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि पर्वतीय क्षेत्र से आने जाने वाले फल सब्ज़ी के वाहनों को पर्यटन सीजन में वाहनों को रास्ते में काफी देर तक पुलिस द्वारा रोका जाता है जिस कारण फसल सब्ज़िया खराब हो जाती हैं उक्त के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया है कि परिस्थिति वश कुछ समय के लिए वाहनों को रोका जाना अति आवश्यक होता है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-07-at-08.07.44.jpeg)
अन्य समय के लिए वाहनों के आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई जाती है बारी-बारी से लाइन वाइज वाहनों को पास किया जाता है जो ट्रैफिक एव कानून की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अति आवश्यक है सभी बिंदुओं पर बैठक में काफी गहराई से चर्चा के बाद सकारात्मक निर्णय लिए गए कि
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-07-at-08.07.46.jpeg)
भविष्य में पहाड़ से फल सब्ज़ी लाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को पुलिस द्वारा आने-जाने के दौरान केवल परिस्थिति वश ही रोका जाएगा मंडी प्रशासक एसपी सिटी द्वारा व्यापारियों को आश्वस्त किया गया है कि सभी वाहनों को अनावश्यक नहीं रोका जाएगा केवल परिस्थिति वश वाहनों को रोका जाएगा एसपी सिटी द्वारा यातायात को मोबाइल नंबर भी समस्या के समाधान के लिए व्यापारियों के साथ शेयर किया कराया गया
बैठक के अंत में व्यापारियों द्वारा प्रशासन द्वारा लिए गए समाधान पर सहमति व्यक्त की गई बैठक में -एसपी सिटी हरबंस सिंह – सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह प्रशासनिक सिटी मजिस्ट्रेट मंडी समिति – मंडी समिति सचिव दिग्विजय सिंह देव – पुलिस विभाग के यातायात निरीक्षक राकेश सिंह माहरा -केसी जोशी -दीपक पाठक – आवेश गर्ग -नंदा बल्लभ बृजवासी आदि व्यापारी नेता उपस्थित थे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595