हल्द्वानी। बुधवार को कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने वार्ड नंबर 36 स्थित दमुवांढूंगा के अंबेडकर पार्क में जनसंपर्क अभियान के तहत एक जनसभा को संबोधित किया उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए की।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-15-at-11.01.57_3a290440.jpg)
दमुआढूंगा की जनता से मेरा पारिवारिक नाता: यशपाल आर्य
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/DSC_0426.jpg)
दमुआढूंगा के विकास में मेरी माता जी इंदिरा हृदयेश का बड़ा योगदान: सुमित
ललित जोशी ने दमुवांढूंगा की भूमि संबंधी समस्याओं का समाधान करने का वादा किया। उन्होंने कहा, “यदि आप मुझे नगर निगम में भेजते हैं, तो यहां की भूमि समस्याओं को हल करना मेरी प्राथमिकता होगी। मैं हरदम दमुवांढूंगा के लोगों के साथ खड़ा रहूंगा और आपकी हर विपत्ति में आपके लिए ढाल बनूंगा।” उन्होंने वेंडर जोन बनाने का वादा किया, जिसमें महिलाओं के लिए शौचालय जैसी सुविधाएं होंगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/DSC_0150.jpg)
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मेरा दमुवांढूंगा से पारिवारिक नाता है। यहां के लोगों ने हमेशा कांग्रेस को समर्थन दिया है, और मुझे विश्वास है कि यह समर्थन आगे भी जारी रहेगा।” उन्होंने ललित जोशी को विजयी बनाने की अपील की।
विधायक सुमित हृदयेश ने अपने संबोधन में दमुवांढूंगा क्षेत्र के विकास में अपनी स्वर्गीय माता इंदिरा हृदयेश के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा, “यहां की सड़कों, बिजली और पानी की व्यवस्था में मेरी माता जी की अहम भूमिका रही है। आज यहां जो भी विकास कार्य दिखाई दे रहे हैं, वह उनकी मेहनत का परिणाम है। अब यह जिम्मेदारी मेरी है, और मैं दमुवांढूंगा के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।” सभा में सैकड़ों स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया। सभा का माहौल उत्साहपूर्ण रहा, और लोगों ने आगामी 23 तारीख को हाथ के पंजे पर मोहर लगाने का संकल्प लिया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-15-at-11.01.56_116a5c56.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-15-at-11.01.55_59ba911e.jpg)
इस जनसभा में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे,इस जनसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हदयेश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल,महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, हरीश लाल वैद्य, कृष्ण राम कोहली , दीप पाठक , बहादुर सिंह बिष्ट , खीमानंद पांडे, महेशानंद, देवानंद , इंदर पाल आर्य , लाल सिंह पंवार, गिरीश चंद्र पांडे , कंचन जोशी, मनोज खुल्बे, के.सी. भाई, गिरीश पाठक ,कृष्ण कुमार , कैलाश चंद्र , रेनू टम्टा (पार्षद प्रत्याशी वार्ड 35), दीपा गोस्वामी (पार्षद प्रत्याशी वार्ड 37), जगदीश (पूर्व प्रधान),गोपाल कृष्ण टम्टा, मीमांशा आर्य, पुष्पा मेहता , दीपा आर्य , हेमा देवी, भीम सिंह, मीना पवार, कंचन जोशी , लाल सिंह पवार , चंपा देवी (पूर्व पार्षद ), देवकी देवी , प्रीता जोहरी , दीपिका कोहली, मीना सरदारनी , बहादुर सिंह बिष्ट , रमेश चंद्र पाठक समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595