शातिर ठग पति-पत्नी शेखर और तनुजा जोशी गिरफ्तार

शातिर ठग पति-पत्नी शेखर और तनुजा जोशी गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | जमीन की धोखाधड़ी के मामले में नैनीताल पुलिस ने पहली बार जालसाज दंपत्ति शेखर और तनुजा गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। इन दोनों ठगों ने पांच लोगों से एक करोड़ से अधिक की जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की थी।

जनता सच्चाई जानकर हैरान रह जाएगी कि नटवरलाल रितेश पांडे की ठगी के गिरोह में हल्द्वानी के कुछ टुच्चे कथित पत्रकार भी शामिल थे जो रितेश पांडे की गिरफ्तारी के बाद उसकी गाड़ी छुड़ाने मुखानी थाने तक पहुंच गए। सोचिए ठग रितेश पांडे को पुलिस प्रशासन से बचाने में कैसे ये टुच्चे कथित पत्रकार पत्रकारिता के पेशे के साथ खिलवाड़ करते होंगे>जानकारी के मुताबिक मुखानी थाने में शातिर दंपति के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद भी शातिर ठग शेखर चंद्र पांडे और तनुजा जोशी के हौसले पस्त नहीं हुए। हर बार ये ठग दंपत्ति कुछ वक़्त जेल में बिताने के बाद छूट जाते हैं कभी संपत्ति की खरीद-फरोख्त तो कभी दुकान से लाखों का सामान खरीदकर भुगतान को बकाया छोड़कर फरार हो जाना शातिर पति पत्नी शेखर चंद्र पांडे और तनुजा जोशी का मुख्य धंधा है गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे छडायल नयाबाद निवासी शातिर पति पत्नी शेखर चंद्र पांडे (40) और तनुजा जोशी (34) को मुखानी पुलिस ने डूंगरपुर हल्दुचौड़ से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी हैं।

जालसाज पति पत्नी को हल्द्वानी पुलिस ने पिछले साल 26 मई को पंजाब के जीरकपुर से जरनैल एन्क्लेव 2 से गिरफ्तार किया था। लेकिन हर बार कानून के चंगुल से जालसाज पति पत्नी छूट गए यदि बात की जाये तो दो साल पहले इसी तरह सचिवालय और दूसरे विभागों में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर हल्द्वानी, रामनगर समेत उत्तराखंड के 13 जिलों में ठगी का गिरोह चलाने वाले हल्द्वानी और देहरादून निवासी रितेश पांडे के मामले में भी देखने को मिला था

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेसी नेता महेश शर्मा ग्रामीणों के साथ गरजे जल संस्थान में

ठग रितेश पांडे के राजनीतिक, प्रशासनिक और पुलिस महकमे में भ्रष्ट पकड़ के चलते सालों से उत्तराखंड में ठगी का गिरोह चलाने के बाद भी उसका बाल भी बांका नहीं हुआ। सैकड़ों बेरोजगारों रितेश पांडे के झांसे में आकर लूटते रहे और उत्तराखंड पुलिस कुछ नहीं कर सकी।

वही अल्मोड़ा निवासी पीड़ित नवीन जोशी की हिम्मत का जिन्होंने नटवरलाल रितेश पांडे के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत दिखाई। लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि जो मुखानी पुलिस आज ठग पति पत्नी शेखर चंद्र पांडे और तनुजा जोशी को गिरफ्तार कर अपना गुड वर्क जता रही है, उसी मुखानी थाना पुलिस ने दो साल पहले पीड़ित नवीन जोशी को ठग रितेश पांडे के खिलाफ एक एफआईआर लिखने के लिए दो महीने तक चप्पलें घिसने पर मजबूर कर दिया था इस दौरान मुखानी थानाध्यक्ष की कुर्सी पर एसओ कविंद्र शर्मा और एसओ दीपक बिष्ट बैठे थे। मीडिया के दखल के बाद तत्कालीन एसएसपी पंकज भट्ट ने एसओ दीपक बिष्ट को रितेश पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद तत्कालीन मुखानी थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट को ठग रितेश पांडे को गिरफ्तार करने पर मजबूर होना पड़ा था।

रितेश पांडे के सितम और ठगी के पीड़ितों की डूबी रकम वापस नहीं आ सकी है। जबकि पीड़ित नवीन जोशी आज तक कोर्ट में ठग रितेश पांडे के खिलाफ सुनवाई में पेश हो रहे हैं। विचार कीजिए नवीन जोशी और उन जैसे सैकड़ों पीड़ितों पर क्या बीत रही होगी ?

यह भी पढ़ें 👉  भारी पड़ा रईसी के ठाठ दिखाने का खेल पुलिस ने पहुँचाया जेल

लेकिन कानून और कानून के रखवालों को इससे क्या फर्क पड़ता है क्योंकि उन्हें तो बस ड्यूटी से मतलब है ऐसे में आप समझ सकते हैं कि उत्तराखंड में अपराधी मानसिकता के लोगों के लिए देश का कानून और कानून के दम पर मिलने वाली सजा कितना मायने रखती है। और पीड़ित हर बार खून के आंसू बहाने को मजबूर रहता है आजकल शॉर्ट कट में पैसा, नौकरी या कुछ भी पाने की हसरत पाना ठीक नहीं है। आपकी इसी शॉर्ट कट वाली ख्वाहिश का फायदा कभी रितेश पांडे तो कभी शेखर चंद्र पांडे और तनुजा जोशी जैसे लोग उठाने को तैयार बैठे हैं।

इसलिए अपनी मेहनत और परमपिता परमेश्वर की मेहर पर भरोसा रखें। हराम से इकट्ठा की गई दौलत और शॉर्ट कट से पाई सफलता के स्वाद से बेहतर मेहनत से कमाई रूखी सूखी रोटी के स्वाद में होता है। शमशान और कब्रिस्तान जाने से पहले इस सत्य को जान लीजिए।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...