संवाददाता अतुल अग्रवाल ‘ हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | प्रदेश सरकार के द्वारा गोला नदी गेटो को फ्री करने एवं पूर्व में जो गोला से खनिज की निकासी हुआ करती थी वह 108 क्विंटल मान्य थी वही आज प्रदेश सरकार के द्वारा ओवरलोडिंग के आदेश पारित कर दिए गए हैं वही उनका यह भी आरोप है कि प्रदेश सरकार द्वारा फरमान जारी कर दिया गया है कि गोला से उप खनिज 200 कुंटल ढाई 250 कुंतल जितनी इच्छा हो निकासी करो इस बात को लेकर खनन कारोबारियों में आक्रोश व्याप्त है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
वही उनके द्वारा ही जा यह भी जानकारी दी गई कि यह कार्य स्टोन क्रेशर स्वामी द्वारा किया जा रहा है स्टोन क्रेशर के द्वारा खनन कार्य व्यापारियों के साथ बैठकर कोई भी दरें निर्धारित नहीं की गई हैं जिसको लेकर गोला खनन समिति का लगभग पिछले 60 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी है वही उनके द्वारा बताया गया कि स्टोन क्रेशर मालिकों के द्वारा अपने वाहन ओवरलोडिंग भरकर गोला से उप खनिज निकाल रहे हैं जिसके खिलाफ यह धरना जारी है वही रमेश जोशी के द्वारा यह भी बताया गया कि काफी लंबे समय से हमारी सरकार से मांग थी एक राज्य एक रॉयल्टी समतलीकरण वह लड़ाई भी गोला खनन समिति के द्वारा जीत ली गई है परिवहन के जो कुछ मामले हैं वह अभी विचाराधीन हैं वही रमेश जोशी का आरोप है कि जो अब वर्तमान समय में स्टोन क्रेशर के द्वारा फ्री होल्ड कर दिया है ओवरलोडिंग के द्वारा उप खनिज निकाला जा रहा है जिसको लेकर गोला खनन समिति के पदाधिकारियों के द्वारा आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है जो भी वाहन गोला से ओवरलोडिंग माल लेकर आ रहा है उसके खिलाफ भी आज धरना दिया जा रहा है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595