Ad

विधुत विभाग बकाया राजस्व वसूली हेतू उठाएगा सख्त कदम

विधुत विभाग बकाया राजस्व वसूली हेतू उठाएगा सख्त कदम
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विधुत विभाग के नगरीय विधुत वितरण केंद्र नगर हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता द्वारा जानकारी दी गई कि विधुत विभाग द्वारा बकाया विधुत बिलो की धनराशि ( राजस्व ) वसूली हेतू समय समय पर समाचार पत्रों एवम मुनादी के माध्यम से अवगत भी कराया जाता है ,उसके बाबजूद विधुत विभाग की धनराशि ( राजस्व ) उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान नहीं किया गया ,

यह भी पढ़ें 👉  फीस बढोत्तरी के विरोध में दूसरे मेडिकल के छात्रों का दूसरे दिन भी मौन प्रदर्शन जारी

विभाग मार्च माह; में बड़ी कार्यवाही करते हुए ऐसे विधुत उपभोक्ताओं को चिन्हित कर रहा है | जिन विधुत उपभोक्ताओं पर काफी लम्बे समय से विभाग की बड़ी बकाया धनराशि अवशेष चल रही है | विभाग द्वारा बार बार अवगत कराने के पश्चात भी विधुत उपभोक्ता बकाया बिलो की धनराशि का भुगतान विभाग में नहीं किया गया है , ऐसे विधुत उपभोक्ताओं के विधुत संयोजन ( कनेक्शन )

यह भी पढ़ें 👉  गुर्जरों ने किया सरकारी वन भूमि पर अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई-शशि कला एसडीओ फारेस्ट

बिना किसी पूर्व सूचना के विधुत विभाग द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधुत कनेक्शन काटने की कार्यवाही भी की जायेगी जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी उपभोक्ता की होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

एक अप्रैल से स्वास्थ्य,शिक्षा एवम दवा महंगी का लगेगा झटका जनता आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जवाब   देंगी- डिंपल

एक अप्रैल से स्वास्थ्य,शिक्षा एवम दवा महंगी का लगेगा झटका जनता आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जवाब देंगी- डिंपल

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | हल्द्वानी:एक अप्रैल से आम आदमी को स्वास्थ्य और शिक्षा का झटका लगने जा रहा है। अगर गरीब...