संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ‘ हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक काफी लम्बे समय से शोशल मिडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां अपशब्दों का प्रयोग होने का मामला देखा जा रहा था | इसी मामले को लेकर वार्ड नंबर 37 जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी विद्या देवी एक शिकायती पत्र लेकर एसएसपी नैनीताल से मिली उनका कहना है कि युवक पर पुत्र पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/07/DSC_0065.jpg)
एसएसपी को सौंपे शिकायती पत्र में वार्ड नंबर 37 जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी विद्या देवी ने कहा है कि उसके पुत्र हृदयेश कुमार पर क्षेत्र का ही युवक मन्नू गोस्वामी पुत्र रमेश गोस्वामी आये दिन झूठे आरोप लगाते रहता है। इतना ही नहीं वह सोशल मीडिया पर भी उसके साथ गाली गलौज करता रहता है। इतना ही नहीं उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है। महिला का कहना है कि आरोपी युवक उन्हें ऊंची पहुंच का वास्ता देकर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देता रहता है।
पीड़िता ने एसएसपी से पुत्र की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने आरोपी के साथ ही उसकी माता सुधा गोस्वामी व पत्नी दीपा गोस्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र सौंपने वालों में अल्का आर्या, गीता मौर्या, बसंती, ममता, रूकमा आदि शामिल रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595