- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल – हल्द्वानी | भाजपा वरिष्ठ नेता हेम आर्य ने बेतालघाट के तौराड और घिरोली का भ्रमण किया जहा ग्रामीणों ने हेम आर्य के जयकारों से उदघोष किया ग्रामीणों ने कहा हेम आर्य उनका हमेशा से सुख दुख का साथी है उनके BJP में घर वापसी से उनमें काफी खुशी है ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-03-at-03.13.01_18b95c06.jpg)
- मातृशक्ति ने कहा कि वो हेम आर्य के अलावा किसी जनप्रतिनिधि को सही से जानते तक नही जबकि हेम आर्य उनके परिवार के सदस्य जैसे है । साथ ही तोराड गांव के लोगो ने पानी की समस्या बताई ग्रामीणों ने कहा हर घर नल हर घर जल के तहत पाइप तो लग गए लेकिन पानी की समस्या बनी है जिसपर हेम आर्य ने उन्हें सांसद निधि से हर कार्य करवाने का आस्वासन और विस्वास दिलाया ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-03-at-03.13.02_a68125cf.jpg)
- आर्य ने कहा कि मोदी जी एव धामी जी के नेतृत्व में अगले कुछ वर्षों में हर समस्या का समाधान हो जाएगा ।।
हेम आर्य के साथ सुभम कुमार, मनोज बधानी ,कपिल पंत, दिनेश जोशी,केवला नन्द, सरिता आर्य,जानकी देवी,जगत सिंह, दीपू राम,नन्द राम,दयाल चन्द्र, अम्बा राम,महेश चंद्र,हरि राम, तुलसी देवी समेत कई लोग शामिल रहे ।।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595