कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान
ख़बर शेयर करें -

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी

हल्द्वानी: कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने रविवार को अपने ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान के तहत विभिन्न इलाकों में सभाएं कर जनता से समर्थन मांगा। दमुवाढुंगा वार्ड नंबर 37 में मन्नू गोस्वामी और पार्षद प्रत्याशी दीपा गोस्वामी के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा हुई और उपस्थित सभी सदस्यों ने ललित जोशी को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।

बैठक में विधायक सुमित हृदयेश, नगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, राजकुमार जोशी, मनोज टम्टा, मनीषा, नवीन चंद्र, किशन, सरिता और ममता सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रंचिंग ग्राउन्ड में आग लगाने वालो पर रहेगी अब CCTV की नज़र हो जाओ सावधान,,,,,,,PIC पूर्व की

इंदिरा कॉलोनी और काठगोदाम में जनसंपर्क

ललित जोशी ने इंदिरा कॉलोनी और काठगोदाम में भी जनसंपर्क किया, जहां उन्हें जनता का स्नेह और समर्थन मिला। इस दौरान स्थानीय नागरिकों और युवाओं ने अपनी समस्याओं और चिंताओं को साझा किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनका उद्देश्य केवल वादे करना नहीं, बल्कि हर नागरिक को शहर के विकास और समृद्धि में भागीदार बनाना है।

उन्होंने जनता से अपील की, “आपका समर्थन और विश्वास हमें एक बेहतर हल्द्वानी के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है। अपने अमूल्य वोट से सही नेतृत्व का चयन करें और शहर के उज्जवल भविष्य का हिस्सा बनें।”

यह भी पढ़ें 👉  ऋचा सिंह के द्वारा नैनीताल के DSB कैंपस एवं शेरवुड कॉलेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित की गई

गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव में सहभागिता

ललित जोशी ने दशम पातशाह श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर आयोजित भव्य लंगर सेवा में भाग लिया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी द्वारा शुरू की गई यह सेवा परंपरा समानता, सेवा और भाईचारे का प्रतीक है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने सेवा भाव और एकजुटता का संदेश दिया।

महिला मतदाताओं तक पहुंचीं कविता जोशी

दूसरी ओर, कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी की धर्मपत्नी कविता जोशी ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सहभागिता हमेशा समाज में बदलाव का आधार रही है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे अपने मत का सही इस्तेमाल करें और बहकावे में न आएं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के चर्चित पार्षद समेत 3 लोगों के खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का मामला हुआ दर्ज़

उन्होंने कहा, “आपका वोट मजबूत और समृद्ध हल्द्वानी के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा। कांग्रेस को वोट दें और एक बेहतर नेतृत्व का चयन करें।” जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने जोश और समर्थन के साथ भाग लिया।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

स्मार्ट मीटर का परीक्षण सर्वप्रथम माननीयो के आवासों \ कार्यालयों में क्यों नहीं-आम जनता

HSN * ATUL AGARWAL > 9927753077 < HALDWANI | हल्द्वानी,,,,,,,,स्मार्ट मीटर को लेकर जनता का कहना है कि ऊर्जा प्रदेश में आखिर कभी इलेक्ट्रॉनिक मीटर...