- उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में वोटरों को जाल में फंसाने का नया फार्मूला
संवाददाता अतुल अग्रवाल * HSN * हलद्वानी ! विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों से सम्बंधित मिल रही है !
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
जो नेता वोटरों की कीमत लगाने में लगे हो ऐसे नेताओं से चुनाव जीतने के बाद जनता के हितों मूलभूत सुविधाओं के समाधान की उम्मीदें करना बेमानी होगा
आज कुर्सी सत्ता तक पहुचने के लिए देश मे नए नए ट्रेंड फार्मूले आजमाए जा रहे हैं
यानि कि आज नेता जनता को मुफ्तखोर बनाने पर तुले है , इससे एक बात साफ जाहिर होती है चुनावो में काबिलियत नही खरीद फरोख्त सर्वोपरि है
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के तहत पहले चरण के मतदान हो चुके हैं. वहीं, 11 मई को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियों ने जोर लगा दिया है. तमाम दलों के नेता व प्रत्याशी अलग-अलग वर्ग के लोगों के वोट के अपने पक्ष में करने के लिए लोक-लुभावन घोषणाएं कर रहे हैं.
इस चुनाव में कुछ नेताओं की घोषणाएं लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
इस कड़ी में मेरठ की नगर पंचायत सिवाल खास के एक कैंडिडेट ने दिलचस्प ऐलान किया है. सिवाल खास सीट से चुनावी मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी ने घोषणा की है कि वो चुनाव में जीत के बाद वो एक साल तक फोन का रिचार्ज करवाएगा.
कैंडिडेट ने कहा कि जो लोग उसे वोट देंगे वो उन लोगों के फोन का रिचार्ज करवाएगा और वो भी पूरे एक साल तक. उन्होंने कहा कि रिचार्ज करवाने के लिए कोई सबूत देने की जरूरत नहीं होगी. उसके चुनावी क्षेत्र में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अगर अल्लाह या ईश्वर को साक्षी मानकर ये कहेगा कि उसने मुझे वोट दिया है, उसका पूरे साल तक रिचार्ज करवाऊंगा.
मेरठ की नगर पंचायत सिवाल खास के निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा किए गए इस ऐलान को आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है. पुलिस इस पर कार्रवाई कर सकती है. हालांकि, कैंडिडेट के वादे से जुड़ा कोई वीडियो सामने नहीं आया है और न ही किसी ने इसकी शिकायत की है. लेकिन वादा दिलचस्प होने की वजह से पूरे इलाके में इसी की चर्चा है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी राजेश कंबोज के मुताबिक, पुलिस के पास इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है. अगर कोई शिकायतत मिलती है तो पुलिस की टीम उसकी जांच करेगी.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595