7 जनवरी को नगर कीर्तन
9 जनवरी को धार्मिक दीवान सुबह सजेंगे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | साहिब श्री गुरु गोंबिन्द सिंघ जी के 356 वे प्रकाश पुरब के उपलक्ष्य में आज सातवी व आखरी प्रभातफेरी प्रातः साढ़े पांच बजे से गरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा से शुरू हुई। प्रभातफेरी मीरा मार्ग, बरेली रोड, धरम पूरा होते हुए वापस गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा रामलीला मैदान हल्द्वानी पर ही समाप्त हुई। शबदी जत्थों के रूप में संगत ने गुरुजस का गायन किया। संगत ने “गोबिन्द हम ऐसे अपराधी”,”तुम हो सब राजन के राजा” और “गोबिन्द मिलन की एहो तेरी बरीया” आदि शबदों का गायन किया। वातावरण बोले सो निहाल, सत श्री अकाल, देग तेग फतेह,पंथ की जीत एवं झूलते निशान रहे ,पंथ महाराज के जयघोष से गूंज उठा ।आखरी प्रभात फेरी में बच्चो ,बुजर्ग संगत एवं खास कर सिख महिलाओ ने बड़ी संख्या में हाज़री भारी।संगत ने घरों को बिजली की मालाओं से सजा कर, आतिशबाजी कर व प्रभातफेरी पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा पहुंच कर समूह संगत ने कीर्तन दरबार में हाज़िरी भरी।अध्य्क्ष रंजीत सिंघ द्वारा प्रभातफेरी में पहुंची समस्त संगत का कमेटी की तरफ से धन्यवाद किया गया ।हम महामंत्री जगजीत सिंघ ने अगले कार्यक्रम की जानकारी दी गयी।अंत में मुख्य ग्रंथी जी ने अरदास कर प्रभातफेरी का समापन किया।
मुख्य आयोजन
7 जनवरी को नगर कीर्तन सुबह 11 बजे निकलेगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/DSC_0493.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/DSC_0080-2.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/DSC_0142.jpg)
9 जनवरी को धार्मिक दीवान सुबह सजेंगे।गुरु का लंगर अटूट बरतेगा।
प्रभातफेरी में अध्यक्ष रंजीत सिंघ,कमेटी मेंबर नरेंद्रजीत सिंघ ,अमरजीत सिंघ,रविंदरपाल सिंघ,तजिंदर सिंघ,बलविंदर सिंघ,अमनपाल सिंघ,जगमोहन सिंघ,मनप्रीत सिंघ,जसपाल सिंघ ,अवनीत सिंघ, हरजीत सिंघ, गुरमन सिंघ, जसप्रीत सिंघ, हरविंदर सिंघ, सविंदर सिंघ, जसप्रीत सिंघ, हरप्रीत सिंघ, रमनजीत सिंघ, चरनजीत सिंघ, अमरजोत सिंघ, प्रभजोत सिंघ, हरजोत सिंघ, मनमीत सिंघ, जसनीत सिंघ, परमजीत सिंघ आदि ने सहयोग किया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595