दुष्प्रचार कर मुसलमान के बीच वक़्फ़ संशोधन सरकार हमारे मस्जिदों,खानखाओ, कब्रिस्तानों, मदरसौ को छीन लेगी –



HSN अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी
हल्द्वानी,,,,आज दिनांक 1 मई 2025 को मुफ्ती वजाहत कासमी जी द्वारा वक्फ सुधार जन जागरण अभियान हेतु प्रेम टावर रामपुर रोड हल्द्वानी में एक प्रेस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की केंद्र सरकार द्वारा वकफ संशोधन मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला है जिससे गरीब दवे कुचले मुसलमानो विधवा महिलाओं यतीम बच्चों के हक में है। देश मैं एक धडे द्वारा दुष्प्रचार कर मुसलमान के बीच में यह फैलाया जा रहा है कि वकफ संशोधन के माध्यम से सरकार हमारे मस्जिदों,खानखाओ, कब्रिस्तानों, मदरसौ को छीन लेगी जो बिल्कुल गलत बात है। आज हल्द्वानी से मैं अपने सभी मुसलमान भाइयों से अनुरोध करता हूं कि आप पहले बिल को अच्छे से पड़े और समझे और उसके पश्चात आपको गलत लगता है तो आप उसका विरोध करें जो कि आपका मौलिक अधिकार है, कुछ लोग जो वकफ की संपत्तियों में दशकों से कब्जा कर बैठे हुए हैं और उनके मालिक बने हुए हैं और करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार कर वकफ बोडो को खाली करा हुआ है ऐसे लोग कौम के नाम पर मुसलमान भाइयों को गुमराह कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा मुसलमान भाइयों के हित में हुए संशोधन बिल का देशभर में विरोध का माहौल बनाने का कार्य कर रहे हैं कहीं ना कहीं यह वही लोग हैं जो वक्फ की संपत्तियों में कब्जा कर गरीबों मुसलमान विधवाओं और यतीम बच्चों के अधिकारों को हड़पने का कार्य कर रहे हैं इसलिए मैं आप सभी मुसलमान भाइयों से अनुरोध करने आया हूं की वक्त बिल संशोधन को अच्छे से पढ़कर समझकर अपना विरोध प्रदर्शन करें क्योंकि विरोधी धड़ा अपने नुकसान को बचाने के लिए आपके माध्यम से आपके हितों व आपके अधिकारों का विरोध करवा देगा अभी तक वक्त बोर्ड में हिसाब किताब का कोई ऑडिट नहीं होता था लेकिन अब वक्फ बोर्ड मे हिसाब किताब का ऑडिट किया जाएगा जिससे उसमें भ्रष्टाचार में रोक लगेगी वक्फ बोर्ड की करोड़ों की संपत्ति होने के पश्चात भी अपने कर्मचारियों की तनख्वाह के लिए वक्फ बोर्ड सरकार से कर्मचारियों की तनख्वाह प्राप्त करता है वक्फ संशोधन के माध्यम से जिसका नाम उम्मीद रखा गया है जिससे भ्रष्टाचार समाप्त,कब्जदार समाप्त और वकफ बोर्ड के उद्देश्यों को पूरे करने में व वास्तविक जरूरतमंदों गरीब मुसलमान, विधवा महिलाओं व यतीम बच्चों को उनका अधिकार प्राप्त होगा। मुसलमान समाज के लिए यह मिल का पत्थर होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595