” HS NEWS – ATUL AGARWAL , HALDWANI | > जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा क्षेत्र में कुछ युवतियों ने शराब पीकर जमकर हंगामा काटा। नशेड़ी युवतियां यहीं नही रुके, इसके बाद सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शे का शीशा तोड़ दिया।



हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। स्थानीय लोगों ने

बनभुलपुरा पुलिस को तहरीर देते हुए ताज मस्जिद, नई बस्ती, बनभूलपुरा निवासी मो. सलीम ने बताया कि रविवार रात मोहल्ले में एक कार तेज गति से आई और सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शे को टक्कर मार दी। इस दौरान कार सवार एक युवक व तीन युवतियां नशे में धुत थे।
इसके बाद उन्होंने कार से उतरकर गालीगलौज शुरू कर दी। इसके बाद धमकी देकर चली गईं। इसके कुछ देर बाद युवतियों के साथ दो अन्य महिलाएं भी आईं और हंगामा किया। एक युवती ने ई-रिक्शा के शीशे को हाथ मारकर तोड़ दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया युवतियां नशे में थीं। मामले में

मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वही यदि बात की जाय शहर में युवा पीढ़ी में नशे का प्रचलन तेजी से चल रहा है इससे पहले भी कई खबर आ चुकी है जिसमें युवतियां नशे में मिली है। अब खबर हल्द्वानी से जहां नशे में धुत युवकों ने जमकर हंगामा काटा जिसके बाद इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595