झूठी खबर लगाकर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले पत्रकारों के खिलाफ हुआ परिवाद दर्ज
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
राजगढ़(डॉ.मनोज आहूजा)अलवर जिले के राजगढ़ में 300 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़ने को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां काफी बड़ी हुई है।प्रदेश की दोनों पार्टियां एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप करने में लगी हुई है।इसी भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की वजह से कांग्रेस मंदिरों को निशाना बना रही है वहीं कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि भाजपा के पदाधिकारी धार्मिक भावनाओं को भड़काकर माहौल खराब कर रहे हैं।इस मामले में अखबारों में व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 22,23 अप्रैल को न्यूज लगी थी जबकि मन्दिर तोड़ने से संबंधित कार्यवाही 17 व 18 अप्रैल को की गई थी।यह कार्यवाही राजगढ़ नगरपालिका की और से की गई थी जिसका मुख्य उधेश्य राजगढ़ में मास्टर प्लान के तहत विकास हेतु गौरव पथ बनाना था।नगरपालिका राजगढ़ में भाजपा के चेयरमैन सहित 34 पार्षदों ने इस संबंध में प्रस्ताव पास कर 32 मकानों सहित इस मंदिर को तोड़ा था।नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी के प्रार्थना पत्र पर मौके पर पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा था।इससे पूर्व अतिक्रमण हटाने के लिए समझाईश भी की गई थी तथा मुनादी भी करवाई गई थी।
मन्दिर टूटने के बाद जब यह मामला सियासत के गलियारों में गया तो इसे आग में घी डालने का काम मीडिया द्वारा किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/04/Fake-News-slide_REV1_opt.jpg)
न्यूज 18 के एंकर अमन चोपड़ा ने चेनल पर जहांगीर पुरी का बदला महादेव पर हमला
नामक शीर्षक से न्यूज चलाई व शहजाद पूनावाला न्यूज 18 चैनल के स्टूडियो में धरने पर बैठ गया।जबकि वास्तविकता यह थी कि जहांगीर पुरी का अतिक्रमण 20 अप्रैल को हटाया गया था तथा राजगढ़ में मन्दिर सहित 32 दुकानों को 17-18 अप्रैल को हटाया गया था।इस संबंध में जब सारी जानकारी राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पूनम चंद भंडारी को हुई तो उन्होंने रविवार रात्रि में राजधानी के माणक चौक थाने में शिव मंदिर तोड़ने से संबंधित झूठी खबर प्रकाशित कर धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश रचने वाले टीवी एंकर अमन चोपड़ा व शहजाद पूनावाला के खिलाफ तथा शिव मंदिर तोड़ने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत की है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595