आला नकब से किसी दुकान का शटर खींचे उससे पिछले पहुंचे सलाखों के पीछे

आला नकब से किसी दुकान का शटर खींचे उससे पिछले पहुंचे सलाखों के पीछे
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | प्रतिदिन की भांति उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव हल्द्वानी जब पुलिस बल के साथ रात्रि गश्त/चेकिंग को निकले तो उन्हें हल्द्वानी शहर के मंगल पड़ाव मुख्य बाजार क्षेत्र में दो संदिग्ध व्यक्तियो को आला नकब (लोहे का रॉड, चाकू, पेचकस, प्लास एवं चाबी के गुच्छे) के साथ संदिग्ध रूप से रात के अंधेरे में चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बागजाला, गौलापार में वनभूमि को जालसाजी से खुर्द-बुर्द करने पर काठगोदाम थाने में दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यदि उक्त दोनों चोरो पर पुलिस की नजर नहीं पड़ती तो वह रात का फायदा उठाकर किसी का किसी दुकान का ताला तोड़ने मैं कामयाब हो जाते और चोरी की घटना को अंजाम दे चुके होते। फिलहाल दोनों अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी में उपरोक्त दोनों के विरुद्ध मुकदमा Fir-49/23 धारा 401 ipc के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आज उन्हें मा. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है। उपरोक्त दोनों अभियुक्त गणों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 90 इन्जेक्शनो के साथ 2 नशे के सौदागर किए गिरफ्तार

पुलिस टीम में – उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी – आरक्षी कमलेश नौला – आरक्षी अरुण राणा सम्मिलित रहे