जलमग्न विधानसभा 59 सड़के बनी तालाब जनजीवन अस्तव्यस्त आखिर कब सुधरेंगे हालात>देखे विडिओ

जलमग्न विधानसभा 59 सड़के बनी तालाब जनजीवन अस्तव्यस्त आखिर कब सुधरेंगे हालात>देखे विडिओ
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | मानसून की बारिश को लेकर ज़िले में मौसम विभाग के द्वारा रेड अलर्ट किया गया था | वही आज सवेरे से ही तेज़ बारिश ने खोल दी बड़े बड़े दावों की पोल , विगत पिछले कई वर्षो से विधानसभा 59 में चहुमुखी विकास को लेकर करोडो की धनराशि खर्च कर नहरो कवरेज का कार्य किया गया , वही दूसरी ओर स्टेट बैंक के निकट निवर्तमान सरकार के कार्यकाल में नहर कवरेज कार्य की पट्शिला भी लगाई गई थी ,सरकार बदली हालात जस के तस विगत पिछले कई वर्षो से नहर बद से बत्तर हालातो में पड़ी है ,

यह भी पढ़ें 👉  मानदेय भत्ते की मांग को लेकर उपनल कर्मचारियों ने की सांकेतिक हड़ताल

वही कई स्थानों पर सड़क इतनी खस्ताहाल स्थिति में है , कि वाहन चलाना भी दूभर हो गया है – बात की जाए तो अभी कुश ही महीनो पूर्व 2022 के चुनावो में विधायक प्रत्याशियों के द्वारा शहर की जनता से मंचो पर खड़े होकर बड़े बड़े वादे किये जा रहे थे , चुनाव संम्पन्न हो गये वादे कोरी घोषणाय बनकर रह गये


बारिश के चलते नदी और बरसाती नाले उफान पर हैं, जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है, हल्द्वानी शहर में भी जलभराव देखने को मिल रहा है, शहर के नालो \ नालियों पर इतना अतिक्रमण है कि नालो \ नालियों की सफाई करना बमुश्किल कार्य है , इसी के चलते प्रत्येक वर्ष मानसून की बारिशो में हल्द्वानी की कई कालोनियों एवम घरो में जलभराव जाता है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने जलभराव इलाकों का निरीक्षण किया। गौला नदी समेत रकसिया नाला उफान पर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पहुँचे वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमन्त द्विवेदी के घर।

जलमग्न हुई हल्द्वानी की सड़क में आप देख सकते हैं किस तरीके से यातायात प्रभावित हो रहा है। जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि प्रशासन के सभी अधिकारी और कर्मचारी अलर्ट मोड पर हैं, जनता को तत्काल राहत के लिए हर संभव मदद की जा रही है। साथ ही प्रशासन अपील भी कर रहा है कि नदी और बरसाती नालों के पास न जाएं क्योंकि जल स्तर लगातार बड़ रहा है।