अल्लाह किस पर करे यकि जब हैवान बलत्कारी ही घर में मौजूद दिब्यांग को बनाया अपनी हवस का शिकार

अल्लाह किस पर करे यकि जब हैवान बलत्कारी ही घर में मौजूद दिब्यांग को बनाया अपनी हवस का शिकार
ख़बर शेयर करें -

जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी जानकारी के मुताबिक अपनी हैवानियत की हवस मिटाने के लिए मामा ने ही अपनी 22 वर्षीय दिप्यांग भान्जी को भी नहीं बक्शा मामला

वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के आजाद नगर इलाके से सामने आया है जहा एक मामा ने अपने 22 साल दिप्यांग भान्जी को भी नहीं बख्शा। पीड़िता की मां अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए पुलिस की की चौखट परं पहुंची है।

यह भी पढ़ें 👉  अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता विधायकगण करेंगे भारी विरोध प्रदर्शन-सुमित

अपनीबेटी के साथ हुए घटनाक्रम के बारे में बताते हुए उसकी मां का कहना है कि उसके पति का देहांत हो चुका है। उसकी एक 22 साल की बेटी है जो बोल पहीं पाती और अक्सर बीमार रहती है। महिला अपनी बेटी के साथ अपने पिता के मकान की निचली मंजिल पर रहती है। जबकि उनसे ऊपर की मंजिल में उसका भाई अपने परिवार के साथ रहता है। महिला के अनुसार पिछले कुछ समय से उसकी बेटी डरी डरी रहती थी। जब भी वह अपने मामा को देखती अचानक रोने लगती और कमरे में जाकर छिप जाती। पहले तो मां बेटी के दिल की बात नहीं समझी मगर एक दिन जब मां ने बेटी से इस अजीब व्यवहार के लिए पूछा तो लड़की ने इशारे में उसे बताया कि उसके साथ रेप हुआ हैं। महिला का कहना है कि उसके ही भाई ने पीड़िता के बीमार और न बोल पाने की मजबूरी का फायदा उठाते उसका यौन शोषण किया।

यह भी पढ़ें 👉  भीम आर्मी ने बढ़ती महँगाई को लेकर सरकार विरोधी नारों के साथ पुतला फूंका

महिला का कहना है कि उसका भाई इससे पहले भी वह लड़कीबाजी में जेल जा चुका है। उसकी इन्हीं हरकतों की वजह से पिता ने उसे बेदखल कर रखा था।
जब उसने अपने भाई से बेटी के आरोपों के बारम में पूछा तो उसने उसे ध्मकी दी कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो वह मां बेटी दोनों को जान से मार देगा। अब मां ने पुलिस से बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की छनबीन शुरू कर दी है।

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...