” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | हल्द्वानी आज नैनीताल रोड स्थित हल्द्वानी कैंप कार्यालय लोक निर्माण खंड में लोक निर्माण विभाग नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के द्वारा अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर एक अति आवश्यक बैठक आहूत की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष अध्यक्षता हिमांशु पांडे एवम बालकृष्ण ने कार्यक्रम का संचालन किया गया बैठक में निम्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
विभाग में कई वर्षों से दैनिक वर्कचार्ज कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं किया गया है जबकि उक्त दैनिक कर्मचारियों को मृतक आश्रित कोटे से नियमित नियुक्ति मिलनी चाहिए
दिनांक 7 \8 \ 2023 को कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में एक धरना मुख्य अभियंता कार्यालय अल्मोड़ा में प्रतिभाग करना सुनिश्चित किया गया है
जिसमें अधिकारियों के द्वारा सभी कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी के लिए अपील की गई है
अधिकांश सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के समय पेंशन \ ग्रेजुएटी से उनकी वसूली की जा रही है
समय से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन आदि देयकको का भुगतान किया जाए कार्यक्रम के दौरान खंडिय अध्यक्ष बालकृष्ण – जनपद अध्यक्ष हिमांशु पांडे एवं अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595