HSN *संवाददाता अतुल अग्रवाल – 9927753077 -हल्द्वानी | मार्ग चौड़ीकरण कार्य के मद्देनज़र शासन प्रशासन द्वारा आज मंगलपड़ाव से सिन्धी चौराहे तक पेड़ो के कटान के दौरान डायवर्जन प्लान दिनांक 21.07.2024 को समय 10:00 बजे से 14:00 बजे तक आपूर्ति रहेगी वाधित साथ ही
बड़े वाहनों के आवागमन हेतू लिये मार्ग में बदलाव किया गया
बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को तीनपानी बाई तिराहा से गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, वहीं से अपने गन्तव्य को जायेगें।
रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन टी०पी० नगर से होण्डाशोरूम तिराहा हुये तीनपानी बाई तिराहा से काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।
रोडवेज एवं निजी बसों के आवागमन हेतू लिये मार्ग में बदलाव किया गया
बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज निजी बसें तीनपानी ति० से होकर गोलारोड होते हुए गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी।
बरेली / रामपुर रोड़ की ओर जाने वाले समस्त रोडवेज की बसे सिटी/ सिन्धी चौराहे होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगे।
छोटे वाहनो के आवागमन हेतू लिये मार्ग में बदलाव किया गया
बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनी को तीनपानी ति० से गौला बाईपास से नारीमन ति० काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा व अन्य छोटे वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफ.टी.आई तिराहा, आई०टी०आई०तिराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
बरेली रोड़ से चलने वाले टैम्पू ई-रिक्शा मंगलपड़ाव तक आ सकते है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595