मदकोटा से हल्द्वानी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण से उत्तराखण्ड के पर्यटन को मिलेगा लाभ-वैभव कुमार

मदकोटा से हल्द्वानी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण से उत्तराखण्ड के पर्यटन को मिलेगा लाभ-वैभव कुमार
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी 23 फरवरी 2023 (सूचना) – केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित गदरपुर-दिनेशपुर-मदकोटा हल्द्वानी मोटरमार्ग (राज्य मार्ग सं0-05) को मदकोटा से हल्द्वानी (देवलचौड़ चौराहा) तक कुल 21 कि०मी० में दो लेन पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य के अन्तर्गत विद्यमान वर्तमान मोटर मार्ग (Bituminous Surface) की चौड़ाई को 7 मी0 से 10 मी0 किया जाना प्रस्तावित है। पूर्व में वन भूमि क्षेत्र में कार्य प्रारम्भ किया गया था तथा वन भूमि हस्तान्तरण प्रक्रिया के कारण कार्य बाधित रहा।

यह भी पढ़ें 👉  80 वर्षो से राजनैतिक पार्टिया नहीं बना सकी एक पुल ग्रामीण करेंगे 2022 विधानसभा चुनावो का वहिष्कार

जानकारी देते हुए प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वैभव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा विभिन्न समीक्षा बैठकों में वन भूमि हस्तान्तरण कार्यवाही पूर्ण करने की त्वरित प्रक्रिया के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया परियोजना हेतु प्रभागीय वनाधिकारी, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग, रूद्रपुर द्वारा कतिपय शर्तों एवं प्रतिबन्धों के साथ कार्य प्रारम्भ किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है, जिसके अनुक्रम में ब्रिडकुल, हल्द्वानी द्वारा ठेकेदार को कार्य आरम्भ किए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। अतिशीघ्र कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा ईमानदार है तो सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच से परहेज़ क्यों – आर्य

कुमार ने बताया कि मार्ग राजधानी दिल्ली से उत्तराखण्ड (कुमाँऊ) में प्रवेश का मुख्य मार्ग है, जिसमें वीवीआईपी पर्यटक एवं सीमावर्ती राज्यों के वाहनों का आवागमन अत्यधिक संख्या में बना रहता है, जिससे कि उक्त मार्ग में यातायात का बहुत अधिक दबाव रहता है। मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण से यातायात निर्बाध रूप से चलेगा एवं उत्तराखण्ड के पर्यटन के क्षेत्र तथा जन सामान्य को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य को जनहित में किया जाना है व स्थानीय एवं अन्य निवासियों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।