
- HS NEWS * ATUL AGARWAL -HALDWANI * | — हल्द्वानी जानकारी के मुताबिक रात्रि में बिना हेलमेट तेज़ धवनि वाली फर्राटे भरने वाले बाइकर्स पर नकेल कसने परिवहन विभाग कर अधिकारी प्रमोद विभाग के सचल दस्ते के साथ रात्रि में निकले सड़को पर जिनके द्वारा नैनीताल रोड में ओके होटल चौराहे पर परिवहन विभाग के सचल दस्ते के साथ चैकिंग अभियान चलाया गया वाहन चैकिंग के दौरान तेज़ धवनि फर्राटे भरते बाइकर्स , बिना हेलमेट , ट्रिपल सवारी एवम अन्य राज्यों से बिना कागजात के वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग के कर अधिकारी प्रमोद ने कोर्ट एवम नकद चालानी कार्यवाही की गई


- वही चैकिंग की कार्यवाही से बचने के लिए बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालको द्वारा वाहन दौड़ाये गए जिनको आगे मौजूद पुलिस के जवानो द्वारा रोका गया वही वाहन चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट डबल सवारी तेज़ ध्वनि फर्राटे भरती बाइक चालक को रोक चालानी कार्यवाही की गई मौके पर न्यूज कवरेज कर रहे पत्रकार से असभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए बाइक चालक ने दी धमकी
न्यूज मत चलाना > हमारा भाई वकील है < ये बात कहने पर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा युवक को दी हिदायत कि मिडिया चौथा स्तंभ है – न्यूज कवरेज करना इनका कार्यछेत्र है आप पत्रकार को धमकी न दे



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595