100 ग्राम हेरोइन ड्रग्स डील में रंगे हाथों गिरफ्तार महिला ?

100 ग्राम हेरोइन ड्रग्स डील में रंगे हाथों गिरफ्तार महिला ?
ख़बर शेयर करें -

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | विश्ववनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर ड्रग्स के कारोबार को लेकर चंडीगढ़। मोहाली जिले के खरड़ से मिल रही है जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल के मुताबिक, एक नशे के आदी शख्स ने पुलिस को बताया था कि एक औरत उसे तस्करी के लिए भी मजबूर करती है. पुलिस ने उस शख्स को कस्टमर बनाकर भेजा और खरड़ के पास पूर्व विधायक और ड्राइवर को 100 ग्राम हेरोइन के साथ साथ गिरफ्तार किया विश्ववनीय सूत्रों से जानकारी के मुताबिक सत्कार कौर 2017 से 2022 तक फिरोजपुर ग्रामीण से विधायक रही हैं. पूर्व विधायक के घर पर सर्च में 28 ग्राम चिट्टा भी रिकवर हुआ है. सर्च में 1.56 लाख कैश भी रिकवर किया गया है सुखचैन सिंह गिल ने कहा, “मोहाली में हमारे SHO को जानकारी मिली कि एक ड्रग एडिक्ट था, उसने कहा कि उसे ड्रग बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा. उसने SHO को कुछ नंबर दिए. नंबर की जांच करने पर पता चला कि वह किसी पूर्व विधायक (सत्कार कौर) का नंबर है. उसने (सोर्स ने) कॉल रिकॉर्डिंग भी दी थी जिससे लग रहा था कि ड्रग खरीद-फ़रोख्त की बात चल रही है

कांग्रेस की पूर्व विधायक व मौजूदा समय में भाजपा नेत्री सत्कार कौर को एंटी नारकोटिक्स सेल ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है आरोपितों से 100 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। घटना के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए आइजी (मुख्यालय) डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में सत्कार कौर के अलावा उनका भतीजा फिरोजपुर जिले के गांव बहिवल खुर्द निवासी जसकीरत सिंह शामिल है घर से स्मैक और 1.56 लाख रुपए बरामद पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि दोनों आरोपितों ने पुलिस से बचने के लिए उन पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया। लेकिन टीम दोनों को काबू करने सफल रही। टीम ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद सत्कार कौर के खरड़ स्थित घर में तलाशी के दौरान 28 ग्राम स्मैक व 1.56 लाख रुपये ड्रग्स मनी बरामद की गई नशे का सौदा करने पहुचीं पूर्व विधायक सत्कार कौर, रंगे हाथों पकड़ी गईं, हेरोइन,कैश जब्तआईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि एएनटीएफ टीमों को एक विश्वसनीय सूत्र से पुख्ता जानकारी मिली थी कि वह (सूत्र) पूर्व विधायक सत्कार कौर से नशा खरीद रहा है. सूत्र ने पुलिस टीमों को कुछ मोबाइल नंबर और कॉल रिकॉर्डिंग समेत ठोस सबूत भी दिए थे. पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया है. कांग्रेस की पूर्व विधायक रह चुकी नेता सत्कार कौर (BJP Leader Satkar Kaur Arrested) और उनके ड्राइवर (भतीजे) को फिरोजपुर रूरल से स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार किया. उनसे पास से 100 ग्राम हेरोइन भी जब्त (Punjab Drugs) की गई है. उनके खिलाफ केस मोहाली के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस टीमों ने नशीले पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे चार लग्जरी वाहनों, बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर, वरना और शेवरले को भी जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी सत्कार कौर को 100 ग्राम हेरोइन की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा. ये जानकारी आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने दी.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जनपद के चूनाखानग्राम में प्रथम जेम्स कार्बेट कप 2024 आईटीएफ एमटी 100 (अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता) का आयोजन

हेरोइन तस्करी करने की फिराक में थीं पूर्व विधायक
पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने बुधवार को पूर्व विधायक सत्कार कौर गहरी और उनके भतीजे को खरड़ के सनी एन्क्लेव के पास उस समय गिरफ्तार किया जब वे 100 ग्राम हेरोइन की तस्करी करने की फिराक में थे. ये जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक मुख्यालय सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी (भतीजे) की पहचान जसकीरत सिंह के रूप में हुई है, जो फिरोजपुर के गांव बहिबल खुर्द का रहने वाला है. फिलहाल वह खरड़ के सनी एन्क्लेव में पूर्व विधायक के घर रहता है. जब्त की गई कार आरोपी जसकीरत चला रहा था, जबकि पूर्व विधायक उसके साथ बैठी थीं. आरोपी सत्कार कौर 2017-2022 तक फिरोजपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं.

128 ग्राम हेरोइन, नकदी जब्त
पुलिस टीमों ने पूर्व विधायक के घर से पहले 28 ग्राम और फिर 100 ग्राम हेरोइन बरामद की. जिसके बाद हेरोइन की कुल बरामदगी 128 ग्राम हो गई. घर की तलाशी के दौरान 1.56 लाख रुपये नकद, कुछ सोने के आभूषण और हरियाणा और दिल्ली नंबर की कई कारों की रजिस्ट्रेशन प्लेटें भी बरामद की गईं।.इसके अलावा टोयोटा फॉर्च्यूनर, बीएमडब्ल्यू, हुंडई वरना और शेवरले सहित चार वाहन जब्त किए गए.

यह भी पढ़ें 👉  17 सितंबर, मंगलवार ध्वज स्थापना 28 सितंबर से गणेश पूजन के साथ रामलीला का विधिवत मंचन

पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने कांग्रेस की पूर्व विधायक और बीजेपी की नेता सत्कार कौर को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार है. पूर्व विधायक का ड्राइवर भी गिरफ्तार हुआ. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद सत्कार कौर बीजेपी में शामिल हो गई थीं.

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “हमारे सोर्स ने उसी पूर्व विधायक के साथ ड्रग संबंधी एक डील कराई. पूर्व विधायक खुद डील करने पहुंची, हमारी टीम को देख पूर्व विधायक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की. इसमें एक अधिकारी को चोट लगी. मौके से 100 ग्राम ड्रग की रिकवरी हुई है. हमारी टीम को हाउस सर्च में 28 ग्राम और नशीले पदार्थ मिले और एक लाख 56 हजार रुपए मिले हैं.

यह भी पढ़ें 👉  घोर कलयुग दिव्यांग वृद्धा 65 वर्षीय दिव्यांग मां को बना दिया हवस का शिकार

पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्राथमिक रूप से लग रहा है कि यह पैसे ड्रग डील के हैं, चार गाड़ी मिली है, पांच नंबर प्लेट भी बरामद हुए हैं. गंभीरता से आगे की जांच चल रही है, इस मामले में आगे कई परतें खुलने की संभावना है.

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

आज धनतेरस पर यह रहेगा शहर का ट्रैफिक प्लान..

आज धनतेरस पर यह रहेगा शहर का ट्रैफिक प्लान..

धनतेरस के मद्देनज़र हल्द्वानी शहर का यातायात/डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | धनतेरस के मौके पर...