” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | आज यूथ कांग्रेस के #शक्ति_सुपर_she प्रोग्राम की सोच को पूरा करते हुए देश की हर विधानसभा में महिलाओं ने झंडा तिरंगा फहराया है। हल्द्वानी शहर में भव्य कार्यक्रम के तहत भव अकैडमी हल्द्वानी में महिलाओं ने गर्व के साथ झंडा फहराया और #shakti_super_she से जुड़कर अपने हक और हिस्सेदारी की आवाज को बुलंद किया। कार्यकम का संचालन युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष मीमांशा आर्य ने किया। जिसमें करुणा पाल जी ,कमला आर्य आर्य जी, राधा चौधरी जी और युवा कांग्रेस की महिलाओ द्वारा झंडा रोहन किया गया। जिलाध्यक्ष हर्षित भट्ट और प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू जी ने कहा शक्ति सुपर शी के माध्यम से महिलाओं ने अपने हक और हिस्सेदारी की बात करी। इसी के साथ कार्यक्रम में सुमित कुमार, गौरव जसवाल , नीलू नेगी, काजोल कुमारी, मांशी प्रकाश, अरिश सैफी, नादिर अहमद, आकांक्षा सुयाल,मुस्कान बिष्ट, श्वेता, कामिनी , आरती सिंग, विनोद नेगी आदि मौजुद थे।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595