शेयर करे >>>
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/04/POLI.jpg)
- जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | उत्तराखंड के पांच सीटों पर 19 अप्रैल को लोकतंत्र के इस पर्व में प्रत्येक मतदाता बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी निभाते हुए मतदान करने के जागरूक मतदाता सुबह से लम्बी कतारों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए काफी उत्साहित नज़र आये परन्तु जागरूक उत्साहित मतदाताओं को उस वक़्त मायूसी हुई जब उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब \ डिलीट होने की जानकारी प्राप्त हुई
सबसे अहम सवाल जब चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर स्लीप मतदाता को प्राप्त हुई उसके बाबजूद पोलिंग बूथ की लिस्ट से नाम नदारत क्यों
वही कुछ मामले ऐसे भी देखने को मिले परिवार में बेटी \ बेटे \ पिता , एक व्यक्ति का नाम पोलिंग बूथ की लिस्ट में बाकि परिवार के नाम नदारत \ डिलीट क्यों
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/04/IMG_20240419_160133.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/04/DSC_0008.jpg)
हमारे द्वारा विधानसभा 59 हल्द्वानी के कई पोलिंग बूथों पर न्यूज कवरेज के दौरान ऐसे मामले उजागर हुए
जिसमे यदि सीधे तौर पर कहा जाये तो BLO की खामिया उजागर हुई
देखा गया कि राजनैतिक पार्टियों द्वारा वोटरों को मतदान करने के लिए जो टेबल लगाई गई वही मतदाता सूचि में अपना नाम खोजते हुए इधर उधर भटकते नज़र आए
हमारे ही परिवार में ( दोनों बेटियों ) के नाम वोटर लिस्ट से नदारत ?
इसकी तहक़ीक़ात करने पर हुआ बड़ा खुलासा शाशन प्रशाशन \ चुनाव आयोग द्वारा जिन BLO को मतदाता सूचि बनाने का कार्य की ज़िम्मेदारी सौपी गई , वह आराम से कुर्सी में विरजमान होकर वार्डो में लोगो से जानकारी लेते रहे वोटरों के घर घर नहीं पहुंचे जैसी जानकारी लोगो ने दी वही मतदाता सूचि में अंकित किया गया
जिसके कारण लाखो मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रहे – सबसे महत्वपूर्ण सवाल क्या ऐसे BLO \ कर्मचारियों के खिलाफ शाशन प्रशाशन \ चुनाव आयोग कोई सख्त कार्यवाही करेगा
यह भी देखने को मिला नाम के ऊपर वोटर लिस्ट में डिलीट लिखा हुआ था, जिसके कारण वोटर को मतदान नहीं करने दिया गया। यह चूक बूथ लेवल अधिकारी के स्तर पर हुई है, ऐसे में उन्हें ही पता होगा कि वोटर लिस्ट में डिलीट कैसे लिखा गया।- इससे एक बात साफ उजागर होती है कि ( वोटर लिस्ट बनाने वाली BLO \ अन्य कर्मचारियों की घोर लापरवाही ) उजागर हुई
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595