संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में हीरा नगर पुलिस योगा पार्क में चार दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रशिक्षकों द्वारा संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष राशि जैन जी द्वारा की गई योग विद्यार्थियों द्वारा योग की महत्व की महत्वता की जानकारी दी गई इस शुभ अवसर पर माननीय श्रीमान योगेश भोला जी द्वारा औषधि पौधों का निशुल्क वितरण किया गया और तुलसी नामक पुस्तकों का भी वितरण किया गया। माननीय श्रीमान योगेश बोला जी ने औषधि पौधों के गुणों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी जैसे आंवला अश्वगंधा नीम तुलसी गिलोय इत्यादि। योग शिविर का आयोजन माननीय श्री संजय त्यागी जी और राशि जैन जी द्वारा किया गया एवं महिला मोर्चा के पदाधिकारी दीप्ति गुरुरानी गुंजन सडाना एवं अनेक कार्यकर्ता भी शामिल है
काफी संख्या में नगर वासियों ने इस योगा दिवस नगर वासियों की गरिमामय उपस्थिति रही ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595