युवा मुख्यमंत्री, विधायक,मेयर – पत्थरो में अपना भविष्य तलाशते युवा निवर्तमान \ वर्तमान सरकारो की नकामी

युवा मुख्यमंत्री, विधायक,मेयर – पत्थरो में अपना भविष्य तलाशते युवा निवर्तमान \ वर्तमान सरकारो की नकामी
ख़बर शेयर करें -

230 करोड़ की लागत से गौलापार में बना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम राजनीति की भेट चढ़ा
निवर्तमान एवं वर्तमान सरकार की आपसी खींचतान के चलते आज गौलापार स्थित 230 करोड़ की लागत से बना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मात्र सफेद हाथी बन कर रह गया है
मिनी स्टेडियम प्रबंधन के द्वारा प्रति प्रतिभागी से – 300 रूपये – वसूले जा रहे थे
आज प्रदेश में युवा मुख्यमंत्री हैं हल्द्वानी शहर में युवा विधायक युवा मेयर इसके बावजूद हजारों युवा पत्थरों में अपना भविष्य तलाशते नजर आ रहे हैं आखिर ???

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी | उत्तराखंड सरकार के द्वारा प्रदेश में पुलिस विभाग एवं अन्य सुरक्षा बलों में काफी लंबे अरसे से पुलिस के जवानो की कमी को देखते हुये

राज्य सरकार के द्वारा पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान किए हैं | जिसको लेकर लाखों युवाओ के द्वारा आवेदन किया गया है ,वही बात की जाए तो आवेदन कर्ता परीक्षा को क़्वालीफाइड करने के लिए निरंतर मिनी स्टेडियम में प्रतिदिन व्यायाम एवं अभ्यास करने मिनी स्टेडियम में हजारों युवा युक्तियां जा रहे थे , एक युवा के द्वारा बताया गया कि मिनी स्टेडियम प्रबंधन के द्वारा प्रति प्रतिभागी से – 300 रूपये – वसूले जा रहे थे | वही 15 मई से मिनी स्टेडियम में प्रतिभागियो की पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा फिजिकल परीक्षा लेने के कारण हज़ारो प्रतिभागियो का मिनी स्टेडियम में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है | वही देखा जा रहा है कि हजारों अभ्यर्थी हल्द्वानी के अन्य स्थानों पर अभ्यास करते नजर आ रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  सरकार की गलत नीतियों कोरी घोषणायो से पहाड़ो का काश्तकार विषम परिस्थितियों से त्रस्त – कैलाश जोशी

हमारे द्वारा आज प्रातः काल एमबीपीजी मैदान में पहुंच कर जब प्रतिभागियों से वार्ता की गई प्रतिभागियों का कहना है कि जहां एक और लाखों शिक्षित युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं ,वही सरकार के द्वारा युवाओं के प्रशिक्षण के लिए कोई उपयुक्त स्थान मुहैया नहीं कराया गया है इस बात को लेकर भी युवाओं में खासा रोष व्याप्त है

यह भी पढ़ें 👉  जरूरत मंदों के लिए आस्था लायनेस क्लब के बढ़े हाथ

यदि बात की जाए तो वर्ष 2017 में हल्द्वानी को विश्व स्तर पटल पर एक कीर्तिमान पहचान दिलाने के लिए 230 करोड़ की लागत से गौलापार में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया गया था | जो कि वर्तमान में राजनीति के भेट चढ गया है , यदि बात की जाए तो निवर्तमान एवं वर्तमान सरकार की आपसी खींचतान के चलते आज गौलापार स्थित 230 करोड़ की लागत से बना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मात्र सफेद हाथी बन कर रह गया है

वहीं युवाओं का कहना है कि जब अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का लाभ कुमाऊं के युवाओं को नहीं मिल सकता है तो आखिर जनता के पैसे की बर्बादी निवर्तमान एवं वर्तमान सरकार के द्वारा किस आधार पर की गई ,आज अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम दो राष्ट्रीय पार्टियों के वर्चस्व की लड़ाई में भेंट चढ गया है ,

यह भी पढ़ें 👉  अतिक्रमण मुक्त बाजार समर्थन या विरोध ?

जिसका खामियाजा हल्द्वानी के हजारों युवाओं को भुगतना पड़ा है यह वही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम वर्ष 2017 में जनता के टैक्स के पैसो ₹230 करोड़ की लागत से बनाया गया एवं विकास के नाम पर अपनी पीठ थपथपाते नजर आए आज भी वर्तमान सरकार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को युवाओं की सुविधा के लिए खोलने में असमर्थ दिखाई दे रही है

सबसे बड़ा सवाल ही पैदा होता है राष्ट्रीय पार्टियों के वर्चस्व की लड़ाई का खामियाजा आज का युवा भुगत रहा है इसके बावजूद भी निवर्तमान एवं वर्तमान दोनों सरकारे आंखें बंद किए बैठी है ,

आज प्रदेश में युवा मुख्यमंत्री हैं हल्द्वानी शहर में युवा विधायक युवा मेयर इसके बावजूद हजारों युवा पत्थरों में अपना भविष्य तलाशते नजर आ रहे हैं आखिर ???