जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एलिंग वेलफेयर नर्सरी फाउंडेशन के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है आउटसोर्सिंग नर्सेस का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्रालय उत्तराखंड द्वारा 12 दिसंबर वर्ष 2020 को राज्य में 2621 पदों पर स्थाई नर्स की भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की गई थी | लगभग 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो सकी जिसके चलते बेरोजगार नर्सेज लगातार आंदोलनरत है ,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/IMG_20220806_143252.jpg)
धरने स्थल पर खून की शाही से लिखे पत्र में महामहिम राष्ट्रपति महोदया से गुहार लगाते हुए अपनी बात को रखा कि कोरोना वायरस ने देश में जिस तरह तांडव मचाया हुआ था पूरे देश ने देखा है इसी वैश्विक महामारी के दौरान आउटसोर्सिंग नर्सेज के द्वारा अपने कर्तव्य का पालन पूरी निष्ठा के साथ करते हुए करोना में मरीजों की देखभाल की गई है
वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वारियर के सम्मान में पूरे देश वासियों से थाली घंटे इत्यादि बजाने का आह्वान करते हुए हमें गौरवान्वित किया था ,वही नर्सेज के दौरान महामहिम महोदया के समक्ष अपना दुख दर्द ब्या करते हुए लिखा कि राज्य सरकार ने आज तक आउटसोर्सिंग नर्सेस की नहीं ली कोई सुध हम राज्य सरकार के उम्मीदें खो चुके हैं क्योंकि वहां से केवल हमको आश्वासन ही मिलता है महोदया इस पत्र को लिखते वक़्त हमारी आंखें नम हो चुकी हैं , क्योंकि हमने मरीजों की देखभाल करने तक हमने कभी नहीं सोचा कि राज्य सरकार की असंवेदनशीलता के कारण एक दिन हमें महामहिम राष्ट्रपति महोदया को अपने खून से पत्र लिखना पड़ेगा
अतः सभी नर्सेज महामहिम राष्ट्रपति महोदया से विनम्र निवेदन प्रार्थना करते हैं कि हमारे रक्त से लिखे पत्र में लिखी भावनाओ को संज्ञान में लेते हुए राज्य सरकार द्वारा नर्सेस भर्ती प्रक्रिया में निर्देशित कर हज़ारो बेरोजगार नर्सेस के भविष्य को बचाने की अपील भी की आउटसोर्सिंग नर्सेज के द्वारा महामहामहिम महोदया से विनम्र अनुरोध करते हुए कि उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री मुख्य सचिव स्वास्थ्य सचिव एवं भर्ती प्रक्रिया से जुड़े समस्त अधिकारियों को तत्काल वार्ताकर वर्षवार भर्ती कराए जाने के लिए कदम उठाए जाने के लिए पत्र लिखने वालों में बबलू – राजेश -मुकेश- रघुवीर सिंह- बबीता रानी -सुनीता -भगवती प्रसाद- किशोर – जितेंद्र जोशी- विनोद जोशी आदि लोग मौजूद थे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595