संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने हल्द्वानी में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए संघर्ष किया। गोपाल ने कहा आज तक उत्तराखंड में तीसरा विकल्प नहीं था। जिसके चलते यहा की जनता बीजेपी और कॉग्रेस को मजबूरी में अपना वोट देती थी। जबसे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने ताल ठोकी है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/vigyapan-4-24-836x1024-28.jpeg)
उसके बाद यहा की जनता को नई उम्मीद जगी है। गोपाल राय ने कहा कि आप पार्टी कोरोना को देखते हुए उत्तराखंड में वर्चुअल रैली करेंगी। जिसकी शुरुआत 10 जनवरी से होने जा रही है। गोपाल राय ने कहा कि वर्चुअल रैली एवम सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रचार प्रसार करेंगी। उन्होंने कहा कि रविवार से वह बूथ सवांद के कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम में आप के प्रत्याक्षी बूथ लेबल परघर घर जाकर प्रसार करेंगे। इसके अलावा आप की गारंटी योजना की जानकारी जनता को देंगे। पांच गारंटियों को उत्तराखंड में जन जन तक पहुचाने का काम करेंगे। न्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग परिवर्तन चाहते है। दिल्ली का मॉर्डन उत्तराखंड में उतारने का काम करेगें।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595