संवाददाता अतुल अग्रवाल ”’ हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
वार्ड नंबर 27 एवं गांधीनगर के कई क्षेत्रों में पिछले 10 दिनों से पीने के पानी की सप्लाई पूर्णता बाधित
दूषित पानी को लेकर आज वार्ड नंबर 27 के पार्षद के द्वारा जनता के साथ धरना प्रदर्शन
24 घंटे के अंदर पीने की पानी की सप्लाई सुचारू न होने पर तिकोनिया स्थित जल संस्थान के कार्यालय में सांकेतिक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा
हल्द्वानी | हल्द्वानी के वार्ड नंबर 27 एवं गांधीनगर के कई क्षेत्रों में पिछले 10 दिनों से पीने के पानी की सप्लाई पूर्णता बाधित है यदा-कदा पानी की आपूर्ति सुचारू होने पर घरों तक पहुंच रहा है दूषित पानी को लेकर आज वार्ड नंबर 27 के पार्षद के द्वारा जनता के साथ धरना प्रदर्शन किया गया एवम धरने के दौरान जल संस्थान के खिलाफ जम के नारेबाजी की गई एवं पीने के पानी की सप्लाई सुचारू न होने पर जल संस्थान के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया वही जनता का कहना है कि एक और बेतहाशा गर्मी का मौसम है वहीं दूसरी ओर पीने के पानी की सप्लाई सुचारू न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है वही इस विषय में अधिकारियों से वार्ता करने पर संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण जनता ने आज अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की
वहीं पार्षद का कहना है कि यदि 24 घंटे के अंदर पीने की पानी की सप्लाई सुचारू नहीं की जाती है तो उनके द्वारा तिकोनिया स्थित जल संस्थान के कार्यालय में सांकेतिक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी वहीं पार्षद का यह भी कहना है कि आज के धरने की अधिकारियों को जानकारी होते ही सवेरे कुछ वक्त के लिए वार्ड नंबर 27 एवं कुछ क्षेत्रों में पीने की पानी की सप्लाई सुचारू की गई है लेकिन वही काफी दूषित पानी आने के कारण समस्या यथा स्थिति बनी हुई है वही जल संस्थान के एक अधिकारी के द्वारा कहा गया है कि गर्मियों में गोला नदी का जलस्तर गिरने के कारण पीने की पानी की सप्लाई में बाधा उत्पन्न होती है जिसके समाधान के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है अधिकारी के द्वारा बताया गया है कि जल्द ही पानी की सप्लाई सुचारू की कर दी जाएगी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595