आपदा ग्रस्त लोगों को त्वरित सुविधा मिले – धनसिंह रावत ,आपदा प्रबंधन एवं सहकारिता मंत्री

ख़बर शेयर करें -

NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी  सूबे के उच्चशिक्षा, आपदा प्रबंधन एवं सहकारिता मंत्री डा0 धन सिह रावत ने बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में आपदा के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक ली। रावत ने कहा सभी विभाग मानसून सीजन से पहले अपनी तैयारियां पूरी कर लें। उन्होने जिलाधिकारी धीरज सिह गर्ब्याल को निर्देश दिये कि पर्वतीय आपदा ग्रस्त क्षेत्रों मे होर्डिग्स लगवाये उसमे टाॅल फ्री नम्बर, अधिकारी का नाम अंकित हो जिससे आम आपदा ग्रस्त क्षेत्रवासी इन नम्बरों पर फोन कर सूचना देने पर तत्काल प्रभावित आपदा ग्रस्त लोगों को त्वरित सुविधा मिल सके। डा0 रावत ने कृषि अधिकारी डा0 धनपत कुमार को जनपद में सूखाग्रस्त क्षेत्रों का सर्वे करने के निर्देश दिये ताकि किसानों को ससमय राहत दी जा सके। उन्होने कहा कि सरकार शीघ्र ही प्रदेश में आपदा शोध संस्थान खोलने जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  एलटी भर्ती परीक्षा में 2015,2018 और 2021 का किया खुलासा सीबीआई जांच की मांग…देखे VIDEO

रावत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 भगीरथी जोशी को निर्देश दिये कि पर्वतीय क्षेत्र मे जितने भी पीएससी व सीएससी सेन्टर है उन सेन्टरों मेे अल्ट्रासाउन्ड मशीन, बैड, उपकरण आदि क्रय कर लिये जांए ताकि पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को इस व्यवस्था का लाभ ससमय इलाज मिल सके। श्री रावत ने कहा आपदा के लिए टोल फ्री नम्बर 1070 जारी कर दिया गया है, जिसमें 24 घंटे आपदा के सम्बन्ध मे सूचनाओं का आदान प्रदान किया जायेगा, ताकि तत्काल टीम मौके पर पहुचकर आपदा के कार्यो मे जुट जायेगी। श्री रावत ने कहा आपदा को देखते हुये सरकार द्वारा दो हैलीकाप्टर पिथौरागढ व गौचर में आपातकालीन स्थिति के लिए रखे जायेंगे साथ  ही सरकार पर्वतीय क्षेत्रो के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत पर आपदा यूनिट स्थापित करने जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हरे पेड़ पर चली आरी

इन  यूनिट मे स्थानीय व्यक्ति को रखा जायेगा।  डा0 रावत ने कहा कि जंगल मे लगी आग को लेकर सरकार संजीदा है। भारत सरकार द्वारा कुमाऊ एवं गढवाल जनपदों मे आग बुझाने हेतु एक-एक हैलीकाप्टर मिल चुका है। कुमाऊ मे विजिविल्टी कम होने की वजह से कार्य प्रारम्भ नही हो सका है लेकिन स्थिति सामान्य होते ही कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। गढवाल के आगग्रस्त क्षेत्रों में हैलीकाप्टर द्वारा आग बुझाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। उन्होेने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देेश दिये हंै कि जनपद मे जिन क्षेत्रों मे आग लगी है वहां पर आग तुरन्त बुझाई जाए।
बैठक में विधायक नवीन दुम्का,जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अघीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी, संयुक्त मजिस्टेट प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी,मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी  टीआर बीजूलाल, उपजिलाधिकारी विवेक राय,अनुराग आर्य,ऋचा सिह, एसई पीडब्लूडी अशोक कुमार, जलसंस्थान विशाल सक्सेना, उद्यान अधिकारी भावना जोशी के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  आपरेशन सर्च के तहत 01 अपराधी के गैरजमानतीय वारण्ट किए प्राप्त
देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...