मेडिकल कराने आए दो पक्षों में चले लाठी-डंडे स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप> VIDEO

मेडिकल कराने आए दो पक्षों में चले लाठी-डंडे स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप> VIDEO
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | – सूत्रों से एक बड़ी खबर लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त हो रही है जहां मेडिकल करने आये ही आपस में गए भीड़ अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल जानकारी के मुताबिक लालकुआं। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मारपीट के बाद मेडिकल कराने आए हल्दूचौड़ निवासी दो पक्ष आपस में भिड़ गये। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से हुई मारपीट के चलते चिकित्सालय में आए रोगियों में हड़कंप मच गया, और अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई,

यह भी पढ़ें 👉  ओपन हार्ट सर्जरी के बगैर टीएवीआर पद्धति से मैक्स के डॉक्टरों ने हल्द्वानी निवासी का किया सफल वाल्व प्रत्यारोपण

इसी दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सीमा आर्य और डॉ लव पांडे ने बमुश्किल मामले का बीच बचाव किया, परंतु जब दोनों पक्ष नहीं रुके तो पुलिस को सूचना देनी पड़ी, जैसे ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से फरार हो गए, मारपीट के दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे पर स्मैक तस्करी करने का आरोप भी लगा रहे थे, तथा दोनों ही पक्ष स्वास्थ्य केंद्र में अपना मेडिकल कराने पहुंचे थे कि आपस में ही दोनों के बीच मारपीट हो गई, पुलिस उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि कुत्ते के काटने के चलते दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर दोनों पक्ष भिड़ गए, तथा एक पक्ष ने दूसरे के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में तहरीर भी दी है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी रविवार की दोपहर महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम नैनीताल हाईवे मार्ग स्थित...