प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने-नायाब तहसीलदार>VIDEO
ख़बर शेयर करें -

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | हल्द्वानी रविवार की दोपहर महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम नैनीताल हाईवे मार्ग स्थित एक प्रतिष्ठित प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रतिबंधित मांस परोसा गया है जिसकी विश्वनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े गौ सेवक जोगेंद्र राणा जोगी अपने साथियो के साथ मौके पर पहुंचे , राणा ने बताया कि उन्हें किसी परिचित के माध्यम से यह सूचना मिली कि नैनीताल हाईवे मार्ग स्थित एक प्रतिष्ठित कॉन्वेंट स्कूल के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिबंधित मांस परोसा गया है। जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ करीब तीन बजे स्कूल के बाहर पहुंचे। जहां से उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट और काठगोदाम पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। —

प्रतिष्ठित स्कूल मे प्रतिबंधित मांस परोसने का सच सैंपल की जाँच के बाद आयेगा सामने – नायाब तहसीलदार

सबसे अहम बात पुरे प्रकरण में मिडिया से दूरिया बनाई गई परिसर में मिडिया को भी प्रतिबंधित किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए डिजिटल चैनल ( हालात-ए-शहर ) के संवाददाता अतुल अग्रवाल द्वारा पुरे प्रकरण की पुख्ता जानकारी \ सच जानने के लिए – पशु चिकित्सक डा. आरसी पाठक , काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा – चर्च के फादर की बाईट लेने \ बात करने के अथक प्रयास करने के बाबजूद मौके पर मौजूद पुलिस \ पशु चिकित्सक अधिकारी एवम फादर ने कैमरे के सामने आने से किया साफ इंकार आखिर क्यों वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि सूचना पर नायब तहसीलदार और पशु चिकित्साधिकारी को मौके पर भेजा गया था। मामला विद्यालय से जुड़ा और संवेदनशील है, ऐसे में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहना उचित रहेगा। धर्मांतरण जैसी बात का कोई आधार नहीं है। जब तक ऐसा कोई व्यक्ति या मामला सामने नहीं आता, तब तक बेवजह की अफवाहों से बचना चाहिए। मामले में स्कूल प्रबंधन से भी पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। वहीं, जोगेंद्र राणा जोगी का कहना है कि उन्होंने पूरे मामले से एसएसपी को भी अवगत कराया है। बहरहाल, पुलिस ने उन्हें बताया है कि मांस के सैंपल काठगोदाम थाने में रखे गए हैं। जिन्हें सोमवार को कागजी कार्यवाही के बाद मंगलवार को देहरादून स्थित प्रयोगशाला भेजा जाएगा। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन, पुलिस और पशु चिकित्सा से जुड़े अधिकारियों की टीम आननफानन में मौके पर पहुंची। प्रतिबंधित मांस की सूचना पर विद्यालय के बाहर अपने साथियों के साथ खड़े रहे जोगेंद्र राणा जोगी , जिसके बाद नायब तहसीलदार, काठगोदाम पुलिस और पशु चिकित्सक मौजूदगी में वह स्कूल परिसर में दाखिल हुए, तब तक कार्यक्रम में शामिल अधिकतर लोग जा चुके थे। जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर मौजूद स्टाफ की मौजूदगी में मांस के सैंपल जब्त करने की कार्यवाही की।

कार्यक्रम स्थल से मांस के जो सैंपल लिए गए हैं, उन्हें देहरादून स्थित प्रयोगशाला भेजने की बात कही जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि कार्यक्रम में मौके पर मिले मांस को सील कर डिब्बे में बंद करने की कार्रवाही करते हुए पशु चिकित्सक डा. आरसी पाठक का कहना है कि सैंपल की जाँच के बाद ही खुलासा होगा परोसा गया मांस प्रतिबंधित मांस था या नही। जोगेंद्र राणा जोगी का कहना है कि उन्होंने पूरे मामले से एसएसपी को भी अवगत कराया है। बहरहाल, पुलिस ने उन्हें बताया है कि मांस के सैंपल काठगोदाम थाने में रखे गए हैं। जिन्हें सोमवार को कागजी कार्यवाही के बाद मंगलवार को देहरादून स्थित प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ठगी के शिकार हुए एक व्यक्ति के खाते से निकले 110000/-रुपये साईबर सेल ने वापस करवाएं।

इस दौरान मौके पर मौजूद जोगेंद्र राणा जोगी, पंकज खत्री, चंदन मलारा, गौरव सुयाल, दीपांशु पोखरिया, रुपेश बगडवाल, देव बिष्ट, चंदू महता, मुकेश आर्य, कवल गुजराल, वैभव बेलवाल, मुकेश जोशी समेत कई युवाओं में आक्रोश देखा गया ,युवाओं का कहना था कि पुलिस को जल्द से जल्द मौके पर मिले मांस के सैंपल को प्रयोगशाला भेजना चाहिए जिससे समय रहते सच्चाई सामने आ सके।

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, https://www.youtube.com/watch?v=QbmDry0JMyk बेखौफ अतिक्रमणकारी तहसीलदार की नाक के नीचे अवैध टीन शैड बना डाली मिलीभगत/ अनदेखी आखिर...