
NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | एस एस पी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया प्रीति प्रियादर्शिनी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों व एसओजी को निर्देशित किया गया था कि वर्तमान समय में प्रचलित कोरोना महामारी के दृष्टिगत दवाईओं व कोरोना महामारी से बचाव से संबन्धित मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी की रोकथाम निर्देशों का पालन करते हुए सुशील कुमार थानाध्यक्ष मुखानी के द्वारा मय पुलिस बल के द्वारा मुखानी चैक पर स्थानीय जनता को कोविड-19 के नियमों को पालन करते हुये व जनता कर्फ्यू का पालन कराते हुए





एक व्यक्ति निवासी डहरिया के टुकटुक से 30 oximeter कब्जे से प्राप्त हुये व पुलिस द्वारा उक्त से उक्त सामग्री का बिल मांग तो व्यक्ति के पास कोई बिल नहीं था व oximeter पर मूल्य अंकित नही है, चालक ने उक्त oximeter को अमित चन्द्र पुत्र आनन्द निवासी डहरिया के है पूछताछ में बताया गया कि तथा उक्त oximeter अपना मेडिकल स्टोर से खरीदे हैं ,प्रथम द्रष्टया oximeter में मूल्य अंकित न होना और बिल न होने पर संदिग्ध होने पर नायक-तहसीलदार हल्द्वानी को मोके पर बुलाकर फर्द बना कर सील कर जांच हेतु दाखिल किया गया । जांच मेडिकल एजेंसीध्ड्रग्स विभाग से की जाएगी .


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595