जीवन रक्षक दवाईयों मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी करने वालो को नहीं बक्शा जायेगा > एस एस पी प्रीति प्रियादर्शिनी

जीवन रक्षक दवाईयों मेडिकल उपकरणों  की कालाबाजारी करने वालो को नहीं बक्शा जायेगा > एस एस पी प्रीति प्रियादर्शिनी
ख़बर शेयर करें -

NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया प्रीति प्रियादर्शिनी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों व एसओजी को निर्देशित किया गया था कि वर्तमान समय में प्रचलित कोरोना महामारी के दृष्टिगत दवाईओं व कोरोना महामारी से बचाव से संबन्धित मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी की रोकथाम करने हेतु निगरानी करने के संबन्ध मे निर्देशित किया गया था । आज देवेन्द्र सिंह पींचा पुलिस अधीक्षक अपराध/ यातायात नैनीताल, डॉ0 जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में व शान्तनु पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व में अलग -अलग टीमों का गठन किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  गुड़फ्राइडे पूर्व रविवार को प्रभु यीशू का ईस्टर पर्व मनाया

गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर यू0के0 सर्जिकल स्टोर व भिन्न-भिन्न स्थानों पर कोविड -19 सम्बन्धित ऑक्सीजन रोटामीटर, ऑक्सीजन सैलण्डर को कण्ट्रोल करने वाले रेगूलेटर की कालाबाजारी की सूचना पर टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये यू0के0 सर्जिकल स्टोर व अलग-अलग स्थानों दविश दी गयी जिसके फलस्वरुप पुलिस टीम द्वारा उक्त स्टोर से कालाबाजारी करते हुए ऑक्सीजन रोटामीटर-17 बरामद किए गए बरामद ऑक्सीजन रोटामीटर की असल कीमत 2250/-रू0 की थी जिन्हें अभियुक्त गणों द्वारा कालाबाजारी करते हुए एक पीस को ₹7000 में बेचा जा रहा था इसके अतिरिक्त अभियुक्त गणों के कब्जे से ऑक्सीजन सैलण्डर को कण्ट्रोल करने वाले रेगूलेटर कुल 22 बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  गुंडे अराजक तत्वों पर रहेंगी पुलिस की नजर-एसएसपी

अभियुक्त – निवासी मानपुर पश्चिम देवलचौड़ नेगी जनरल स्टोर के पास पहली वाली गली C/O केदार बहुगुणा मूल निवासी तिलकनगर दिलेर महेन्दी गुरुद्वारा – निवासी केयर ऑफ कमलकांत ड्यूबल जज फार्म हल्द्वानी मूल – विजयपार्क मौजपुर दिल्ली ।

यह भी पढ़ें 👉  नहर कवरिंग कार्य स्थल पर ठेकेदार द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लगाए गंभीर आरोप> VIDEO

छापेमारी की कार्यवाही में मौके पर पुलिस टीम – मनोज रतूडी- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी , हरीश चन्द्र- नायव तहसीलदार हल्द्वानी ,
3- श्री कैलाश नेगी – व0उ0नि0 कोतवाली हल्द्वानी ,राजवीर नेगी – चौकी प्रभारी हीरानगर ,का0 विनोद राणा , कानि0 त्रिलोक रौतेला , कानि0 विरेन्द्र चौहान एओजी ,कानि0 जितेन्द्र कुमार ,सचिन कुमार -वाहन चालक नायव तहसीलदार मौजूद थे