नहर कवरिंग कार्य स्थल पर ठेकेदार द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लगाए गंभीर आरोप> VIDEO

नहर कवरिंग कार्य स्थल पर ठेकेदार द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लगाए गंभीर आरोप> VIDEO
ख़बर शेयर करें -

कार्य की गुणवत्ता समय अवधि में पूरा कराना हमारा दायित्व है हम पूर्ण ईमानदारी इसके साथ निभा रहे हैं जिसमें किसी भी प्रकार का कोई समझौता या हीला हवाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा > मुख्य अभियंता संजय शुक्ला

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HSN ” हल्द्वानी | घनश्याम तिवारी ठेकेदार ( सिंचाई विभाग)द्वारा स्टेट बैंक से नवाबी रोडलिंक नहर कवरिंग कार्य कराया जा रहा है। किन्तु विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा बार बार निर्माणाधीन साईट पर आकर परेशान किया जा रहा है तीन माह पूर्व कुमायूँ आयुक्त द्वारा ईसपस्ट आदेश दिय जाने के उपरांत


दिनाँक 18 \ 05 \2023 तक पेयजल \सीवर लाइने संबंधित विभाग द्वारा नहीं हटाई गई ठेकेदार द्वारा वर्तमान में लगभग 80 % तक निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया गया है | यदि सिंचाई विभाग एवं अन्य विभागों के तालमेल से समय से पेयजल \सीवर लाइने हटा दी जाती है , तो मानसून ( वर्षाकाल ) से पूर्व ही नवाबी रोडलिंक नहर कवरिंग कार्य कराया जा सकता है ,दिनाँक 18 \ 05 \2023 को मुख्य अभियंता द्वारा दोपहर 12:00 बजे साइट के निरीक्षण के दौरान लेबर एवं ठेकेदार के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और कहा गया है कि 15 लेबर के साथ कार्य कर रहे हो एवं आगे अनुबंध का कार्य पूर्ण करने हेतु समय बृध्दि नहीं देने एवं पेनल्टी लगाने की बात की गई समय-समय पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है ठेकेदार द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय में 60 से 70 मजदूरों के साथ सांकेतिक धरना कर अधिकारियों को लेबर संख्या के साथ बताया गया कि अधिकतम मजदूरों के साथ गुणवत्ता के साथ कार्य किया जा रहा है यदि समय से अन्य विभागीय सहयोग से पेयजल व सीवर लाइन हटाकर साइट क्लेरेंस दी जाती है तो वर्षा काल से पूर्व कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा

मुख्य अभियंता संजय शुक्ला > कार्य की गुणवत्ता हीला हवाली समय अनुबंध में कार्य पूरा करने में अनियमितताएं बर्दास्त नहीं की जाएंगी

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस की हार की संभावित बौखलाहट में पर्दे के पीछे से कांग्रेस की दर्द भरी बयानबाजियां उनकी पोल खोलती हैं -प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

मुख्य अभियंता संजय शुक्ला के द्वारा बताया गया कि नहर कवरेज निर्माण कार्य स्थल विभाग के संबंधित स्टाफ को नहर कवरेज कार्य को लेकर दिशा निर्देश दिए जा रहे थे उसी वक्त  ठेकेदार के द्वारा अधिकारियों के साथ गलत व्यवहार किया गया है वही मुख्य अभियंता के द्वारा यह जानकारी भी दी गई है कि अनुबंध के अनुसार अभी तक निर्माण कार्य स्थल पर मात्र ( 60% ) ही कार्य किया गया है मानसून नजदीक है
यदि मानसून में जलभराव होता है पानी की निकासी एवं समस्याओं का समाधान कैसे संभव होगा वही उनके द्वारा बताया गया है कि विभाग के द्वारा बार-बार ठेकेदार को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है ,कि अनुबंध के अनुसार कार्य समय पर पूर्ण होना अति आवश्यक है जिसको लेकर मुख्य अभियंता विभाग के समस्त अधिकारियों के साथ मौका मुआयना करने पहुंचे
वही उनके द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के अनुसार कार्य नहीं किए जा रहे हैं निर्माण कार्य नहर के ऊपर जो स्लेप्स रखी जा रही है उनकी गुणवत्ता भी मौके पर सही नहीं पाई गई
भविष्य में इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन होगा उस वक़्त दीवार धसने से स्लेप्स क्षतिग्रस्त होने की भी संभावना बनी हुई है जिसको लेकर दिशा निर्देश दिए गए वही मुख्य अभियंता के द्वारा बताया गया है कि लिंक मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के द्वारा निर्माण कार्य का प्रतिदिन संज्ञान लिया जाता है यह कार्य आम जनता की सुविधा के लिए किया जा रहा है भविष्य में आम जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए प्रतिदिन कार्य स्थल का मौका मुआयना गुणवत्ता को परखा जाता है
वही मुख्य अभियंता के द्वारा यह भी बताया गया है कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय अवधि ( अनुबन्ध ) में ही समाप्त करना होगा
कार्य स्तर पर लेबर की संख्या कम होना साइट पर कोई इंजीनियर भी नहीं पाया गया वही लेबर को सुरक्षा कवच जैसे हेलमेट अन्य उपकरण भी नहीं दिए गए हैं यदि कार्य करते वक्त मिट्टी की ढांग या कोई भारी पत्थर गिरने से कोई मजदूर चोटिल हो जाता है या तेज पानी के बहाव में कोई मजदूर के साथ कोई हादसा हो जाता है उसकी जिम्मेदारी किसकी बनती है
मुख्य अभियंता का कहना है कि ठेकेदार की कार्यप्रणाली उचित नहीं है जिसको लेकर समय-समय पर पत्राचार करके ऐसे बातों से निरंतर अवगत भी कराया जा रहा है उसके बावजूद ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में निरंतर अनियमितताएं बरती जा रही हैं जिसको लेकर जो भी नियमानुसार कार्यवाही है वह की जाएगी क्योंकि यह कार्य है जनता का है जनहित के लिए है
मुख्य अभियंता के द्वारा बताया गया है कि निर्माण कार्य की जिम्मेदारी से भागते हुए प्रतिदिन संबंधित विभागों पर नए-नए आरोप लगाकर अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है वही उनके द्वारा यही बताया गया है कि निर्माण कार्य बेल्ट 712 मीटर की है जिसमें मात्र 316 मीटर कार्य केवल किया गया है जिसमें बरसात के दौरान पानी चलेगा यही पानी कल आवासीय क्षेत्रों में जाएगा जिसको लेकर सवाल जवाब हम से ही किए जाएंगे हम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कार्य कर रहे हैं परंतु निर्माण कार्य स्थल पर ठेकेदार के द्वारा हमारे ऊपर आरोप लगाते हुए कार्य को समय पर पूरा नहीं किए जाने पर अपनी जिम्मेदारियों से भागते नजर आ रहे हैं
वही उनके द्वारा बताया गया है कि 400 मीटर निर्माण कार्य अवशेष है मानसून से पहले इसको कैसे पूर्ण किया जाएगा 22 मई को निर्माण कार्य का अनुबंध समाप्त हो रहा है वही उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के द्वारा हम को आदेशित किया गया है कि प्रतिदिन की कार्य प्रगति रिपोर्ट कार्यालय में जमा करनी है यदि हम कार्यस्थल पर नहीं पहुंचते हैं जवाबदेही हमारी ही बनती है जिसको लेकर हमारे द्वारा प्रतिदिन निर्माण कार्य स्थल का मौका मुआयना कर रिपोर्ट शासन प्रशासन कुमाऊं आयुक्त को प्रेषित की जा रही है
निर्माण कार्य स्थल पर गुणवत्ता समय सीमा किसी से भी समझौता नहीं किया जाएगा वहीं उनके द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि ठेकेदार के द्वारा हमारे अधिकारियों जेई एई सबके साथ के साथ अभद्रता की जा रही है जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने ज़िले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा कार्यशैली में सुधार लाने की दी हिदायत

नहरकवरिंग कार्य समयअवधि में पूर्ण करने हेतू विभागीय अधिकारियों का सहयोग अतिमहत्वपूर्ण-घनश्याम तिवारी

मुख्य अभियंता के द्वारा बताया गया है कि लेबर की सुरक्षा और गुणवत्ता यह मेरा दायित्व है और इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी ठेकेदार पर यह भी आरोप लगाया गया है कि जो वहां पर मजदूर काम कर रहे हैं उनके किसी भी प्रकार की कोई जानकारी प्रपत्र लेखा-जोखा ठेकेदार के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया जो कि सुरक्षा की दृष्टि से काफी गंभीर मामला है यदि कल को किसी मजदूर के साथ कोई हादसा हो जाता है उसकी जवाबदेही किसकी बनती है
यही पूछने पर ठेकेदार के द्वारा हमारे एवं संबंधित अधिकारियों के साथ अभद्रता की गई अधिशासी अभियंता के द्वारा बताया है कि शासन प्रशासन के द्वारा सख्त आदेश दिए गए हैं कार्य की गुणवत्ता समय अवधि में पूरा कराने के लिए और हम अपना दायित्व पूर्ण ईमानदारी इसके साथ निभा रहे हैं जिसमें किसी भी प्रकार का कोई समझौता या हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,, ‘‘हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में द्ष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की...