विदेशी कॉल से बांदा जेल अधीक्षक को धमकी देने वाला स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सोल्यूशन प्रा०लि० का मालिक,,, एसटीएफ

विदेशी कॉल से बांदा जेल अधीक्षक को धमकी देने वाला स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सोल्यूशन प्रा०लि० का मालिक,,, एसटीएफ
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,

हल्द्वानी विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर देहरादून से मिल रही है जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा जानकारी एस०टी०एफ० से साझा की गई जिस पर एस०टी०एफ०, उत्तराखण्ड द्वारा उक्त लैण्डलाईन नम्बर की तहकीकात की गई तो यह नम्बर स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सोल्यूशन प्रा०लि०, एमएम टावर के नाम से पंजीकृत पाया गया उक्त पते पर जाकर इस लैण्डलाईन नम्बर के मालिक के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि 29 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा कारागार के जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा, वरिष्ठ जेल अधीक्षक बांदा उ०प्र० को देहरादून के लैण्डलाईन नम्बर 0135-2613492 से उन्हे जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण में धारा 504/507 भादवि थाना कोतवाली नगर जिला बांदा मुकदमा दर्ज हुआ था। चूकिः यह लैण्ड लाईन नम्बर देहरादून जनपद से सम्बन्धित था, उक्त प्रकरण में उत्तर प्रदेश पुलिस एवं डी०ओ०टी०, भारत – एसटीएफ टीम द्वारा उसके पते की सटीक जानकारी करते हुये जी०एम०एस० रोड, एमएम टावर के द्वितीय तल पर छापा मारा और अनुराग गुप्ता पुत्र कमल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त ने अपनी कम्पनी स्पेक्ट्रम इन्फो वेब सोल्यूशन प्रा०लि० का बोर्ड ना लगाकर अपनी पहचान छिपाने के लिये विक्रांत फूड कंपनी और दून Ites webbed Service के नाम से दो फ्लैक्सी बोर्ड ल्गाये हुये है तथा कार्यालय के अन्दर उक्त व्यक्ति द्वारा छिपकर कॉल एक्सचेन्ज सैट अप स्थापित किया हुआ था एवं इस एक्सचेन्ज सैट के लिये उसने बी०एस०एन०एल० से 500 लैण्डलाईन नम्बर का एस०आई०पी० कनेक्शन एवं इन्टरवेव टेक्नोलोजी से इन्टरनेट का कनेक्शन लिया हुआ था। मौके पर डी०ओ०टी० टीम भी तकनीकी सहयोग हेतु मौजूद रहीं। अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना बसन्त विहार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है इसके पास से 02 लैपटाप, 02 सर्वर, 02 सीपीयू, 01 मोनिटर, 02 मीडिया कन्वर्टर, 01 लाईन स्विच, 03 माडम. 07 जार्च व कनेक्टिंग तार, 01 प्रिंटर और 01 मोबाइल फोन

के साथ एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के जद में आ रहे चार मकानों पर ध्वस्तीकरण की कारवाई,,,VIDEO

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के जद में आ रहे चार मकानों पर ध्वस्तीकरण की कारवाई,,,VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, लालकुआं- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है गोरापड़ाव में सड़क निर्माण...