कांग्रेस की हार की संभावित बौखलाहट में पर्दे के पीछे से कांग्रेस की दर्द भरी बयानबाजियां उनकी पोल खोलती हैं -प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

कांग्रेस की हार की संभावित बौखलाहट में पर्दे के पीछे से कांग्रेस की दर्द भरी बयानबाजियां उनकी पोल खोलती हैं -प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट
ख़बर शेयर करें -
  • HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * \ देहरादून 26 अगस्त, भाजपा ने कांग्रेस पर संभावित हार की बौखलाहट में पर्दे के पीछे से बागेश्वर का माहौल खराब करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। कानून व्यवस्तता बनाए रखने की किसी भी कोशिश का स्वागत होना चाहिए लेकिन कांग्रेस की दर्द भरी बयानबाजियां उनकी पोल खोलती हैं ।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, बागेश्वर उपचुनाव में चुनाव आयोग की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रचार हो रहा है । स्थानीय जनता भी लोकतांत्रिक परंपराओं का आनंद लेते हुए अपने अपने मुद्दों और आकांक्षाओं पर उम्मीदवारों को परखते हुए अपनी राय लगभग तैयार कर चुकी है । वे स्वर्गीय चंदन राम दास के क्षेत्रीय विकास के लिए किए अविस्मरणीय कामों और डबल इंजन की सरकार कार्यप्रणाली को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं और भाजपा के पक्ष में रिकॉर्ड मतदान का मन बना चुकी हैं । कांग्रेस पार्टी के नेता इस सबको भांप चुके है और यही वजह है कि वे माहौल खराब करने की साजिश कर अपनी आखिरी कोशिश में जुट गई है ।

यह भी पढ़ें 👉  जर्जर मार्गो के गड्ढों पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पौंध लगाकर विरोध प्रदर्शन

श्री भट्ट ने आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस परदे के पीछे से ऐसे तथाकथित व्यक्तियों को बागेश्वर भेज रही है जो युवाओं की मांग उठाने के नाम पर राजनीति करने वाले के लिए पहले ही बदनाम हैं और जिनकी कांग्रेस नेताओं से संबंध जगजाहिर हैं । ये ऐसे युवा हैं जिन्होंने राजनीति को अपना कैरियर बनाना तय कर लिया है क्योंकि आज जब लगभग सभी युवा कठोरतम नकल कानून के संरक्षण में ईमानदार भर्ती प्रक्रिया में शामिल होकर अपना भविष्य संवारने में जुटे हैं तो ये आपदकाल में अपने घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर कांग्रेस की शह पर चुनावी क्षेत्र में घूम रहे हैं । सभी जानते हैं कि बागेश्वर में आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे में ये तमाम लोग राजनैतिक मकसद से वहां पहुंचे और प्रशासन को अन्य उद्देश्य बताकर भ्रमित कर रहे थे । लिहाजा चुनाव आयोग से नियंत्रित स्थानीय अधिकारियों ने मुस्तैदी दिखाते इनपर कार्यवाही की और वहां का माहौल खराब होने से रोक दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  यूथ कांग्रेस ने हल्द्वानी में हुए लाठीचार्ज को लेकर सरकार की निंदा की

श्री भट्ट ने कहा, इस पूरे मसले पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियां खुद उनकी ही पोल खोल रही हैं अन्यथा कानून व्यवस्तता बनाए रखने पर तो उन्हे भी जनता की तरह प्रसन्न होना चाहिए । चूंकि उनकी माहौल खराब करने की मंशा असफल हो गई है इसलिए इस पूरी कार्यवाही पर उनके नेता अनर्गल बयानबाजी करने पर उतारू हैं । उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आने वाले दिनों में सबको यह पूरा मसला चुनाव हारने के कांग्रेसी बहानों में नजर आएगा ।