गुंडे अराजक तत्वों पर रहेंगी पुलिस की नजर-एसएसपी

गुंडे अराजक तत्वों पर रहेंगी पुलिस की नजर-एसएसपी
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ”

हल्द्वानी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया प्रीति प्रियदर्शिनी नैनीताल द्वारा आज दिनांक 06.12.2021 को जनपद के हल्द्वानी, रामनगर एवं लालकुआं सर्किल के पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा की गई गोष्ठी के दौरान अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को निम्नलिखित दिशा निर्देश निर्गत किए गए।

1- थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने.अपने थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे व पूर्व में प्रकाश में आए विवादों की समीक्षा करते हुए विवादों में प्रकाश में आए व्यक्तियों के विरुद्ध 107/116 सी0आर0पी0सी0 की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
2- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गयाकि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
3- चुनाव के दृष्टिगत अभी से बीट कर्मचारियों को अपने क्षेत्र में होने वाले रंजिश, मारपीट की सूचना के बारे में अपनी बीट बुक में अंकित कर अपने थाने को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
4- सड़क किनारे/सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध व नशे में वाहन जाने वाले चालकों के चलानी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।


5- वाहन दुर्घटना की रोकथाम हेतु दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर साइन बोर्ड लगाने व रिफ्लेक्टर लगाने की कार्यवाही करें।
6- सभी वांछित अभियुक्तों ;विशेषकर स्मैक सप्लायरो की गिरफ्तारी के प्रयास करें ।
7- थाना स्तर से नियुक्त ग्राम चौकीदारों को सक्रिय कर सूचनाओं का संकलन किया जाए जिससे दूर.दराज के गांव मैं होने वाली छुट.पुट घटनाओं एवं अपराधों को समय रहते रोका जा सके।
8- वर्तमान में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत आम जनमानस को पूर्व की भांति कोबिड अनुरूप व्यवहार अपनाये जाने हेतु जागरूक किया जाए तथा उल्लंघनकर्ताओं ;मास्क ना पहनने वालेए सामाजिक दूरी का पालन ना करने वालोद्ध के विरुद्ध निर्देशानुसार चालानी कार्यवाही की जाये।

यह भी पढ़ें 👉  शुल्क का नजुल विभाग ने रू 3174513 इकत्तीस लाख चौहत्तर हजार पांच सौ तेरह रू घटा दिये नगर निगम ने लिखा है कि छुट की सुविधा नहीं है पैसा किसकी जेब में ?


9- थाना क्षेत्रों में चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर रोकथाम हेतु श्रमिक सत्यापनए किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया जाये।
10- आम जनमानस की शिकायतों का समयानुसार निराकरण किया जाए जिससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बरकरार रहे।
11- कोतवाली प्रभारी हल्द्वानी व उ0नि0 को निर्देशित किया गया कि वर्तमान समय में बढ़ रही सड़क दुघर्टनओं को देखते हुये सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत ओवर स्पीड,ओवर लोड,बिना हेलमेट, ओवर टेक,शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर हो रहे दण्डत्मक कार्यावाही करते हुये जनता को सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे।

12- दिनांक 17-19 अक्टूबर, 2021 को हुई मूसलाधार बारिश, नदी में आये उफान व लगातार बारिश के कारण कई जानमाल क्षति होने व जहॉ-तहॉ पर बुरी तरह से फंसे नागरिकों व पर्यटकों का आपदा के दौरान आपदा राहत एवं बचाव में पूर्णतः सफल रेस्क्यू करते हुये उच्चकोटि की नेतृत्व क्षमता, कर्मठता एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुये सहारनीय कार्य करने वाले निम्न अधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सर्वेश पंवार सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लालकुआ,
डॉ0 जगदीश चन्द अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी,
शान्तुन पाराशर क्षेत्राधिकारी यातायात हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, बलजीत भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर, विमल रावत पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि0), सुश्री हर्षवर्धनी पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि0), नितिन लोहनी पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि0), प्रशान्त पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि0), संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, रमेश बोरा थानाध्यक्ष कालाढुंगी, आसिफ खान थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, नन्दन सिंह रावत प्रभारी एस0ओ0जी0, प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम, हरेन्द्र सिंह नेगी थानाध्यक्ष चोरगलिया।

यह भी पढ़ें 👉  प्राचीन श्री रामलीला मैदान में दिन की लीला में  श्री राम जन्म , सुबाहु वध , ताड़का वध की लीला का मंचन…देखे VIDEO


13- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर जनपद में निरोत्मक कार्यवाही के अन्तर्गत चलाये गये अभियान के दौरान विमल रावत पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि0), सुश्री हर्षवर्धनी पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि0), पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 30-10-2021 की रात्रि में मण्डी क्षेत्र में चैकिग के दौरान मिलन बार से 09 व्यक्तियों को तास के पत्तों के साथ हार जीत की बाजी लगाते हुये गिरफ्तार किया गया तथा मौके से जुए के फड़ से 09 लाख 91 हजार 600 रूपये नगद एवं 09 मोबाईल बरामद कर सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा दोनों पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि0), को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खून से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिख लगाई गुहार…क्या है मामला देखे VIDEO

14- विवेचकों को निर्देशित किया गया कि विवेचनाधीन सभी चोरी के अभियोगों का अनावरण करते हुए शीघ्र सफल निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
15- कोतवाली प्रभारी हल्द्वानी को निर्देशित किया गया कि फरार चल रहे अपराधियों की वर्तमान स्थिति का पता कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय तथा लापता चल रहे हिस्ट्रीशीटरों के बारे में भी सुरागरसी पतारसी कर उनके वर्तमान स्थिति का पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। व वाहन चोरी,एनडीपीएस/लूट/आदि जैसी संगीन अपराधों के अभियुक्त की जेल से रिहाई होने पर उनकी गतिविधियों पर थाना स्तर पर नजर रखी जायें तथा किसी भी प्रकार की संलिप्ता पाये जाने पर पुनः उनके विरूद्व कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

मासिक अपराध गोष्ठी में डॉ0 जगदीश चन्द अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, सर्वेश पंवार ;प्रशिक्षु आई0पी0एस0 क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन/पुलिस कार्यालय/लालकुआंए, विमल रावत पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि0), सुश्री हर्षवर्धनी पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि0), नितिन लोहनी पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि0), प्रशान्त पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि0), हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, अरूण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर, संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम, आसिफ खान थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, हरेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष चोरगलिया, रमेश बोरा थानाध्यक्ष कालाढुगी, कविन्द्र शर्मा प्रभारी थाना मुखानी, दान सिंह मेहता वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, सी0एस0 भटट् आशुलिपिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, विजय मेहता पी0आर0ओ0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल आदि मौजूद रहे।