![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/DSC_0024-3-1024x683.jpg)
संवददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज स्वराज आश्रम में विकास पुरुष स्व0 प नारायण दत्त तिवारी जी की पुण्य तिथि एवं जन्म तिथि पर पार्टी के द्वारा एक कार्यक्रम किया गया है स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/N-D-TIWARI-2-1024x768.jpg)
तिवारी जी को संपूर्ण देश में विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है तिवारी के द्वारा ही उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में विकास की नींव रखी गई शर्मा का कहना है कि बेरोजगारों के लिए सिडकुल ग्रेटर नोएडा की स्थापना तिवारी की ही देन है उत्तर प्रदेश में हॉट मिक्स प्लांट तिवारी जी ही लाए थे उनके पास युवाओं के लिए एक विजन एक नई सोच थी शर्मा का कहना है कि हमारे ही क्षेत्र में एचएमटी फैक्ट्री सेंचुरी पेपर मिल एवं किसानों के हित में सोयाबीन फैक्ट्री लगाई गई थी वही महेश शर्मा का कहना है कि उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास में स्वर्गीय तिवारी जी का अभूतपूर्व योगदान रहा है वही आज कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी के द्वारा स्वर्गीय तिवारी जी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प भी लिया गया है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/239982142_1583252975339864_1940356414100816865_n-18-1024x910.jpg)
महेश शर्मा का कहना है कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव है जिसको लेकर पहले से ही एक जोश दिखाई दे रहा है वही उनके द्वारा बताया गया कि यशपाल आर्य के द्वारा जल्द ही एक शंख नाद संकल्प रैली का आयोजन किया जाएगा आज अत्यधिक मौसम खराब होने की वजह से निरस्त की गई है वही महेश शर्मा का कहना है कि आभास होने लगा है कि भाजपा के नेताओं के चेहरों पर मायूसी दिखाई देने लगी है बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश की जनता कांग्रेस से बहुत उम्मीदें लगाए बैठी है बढ़ती महंगाई पेट्रोलियम पदार्थों के आसमान छूते मूल्यों से आज जनता पूर्णता त्रस्त है आज इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल के मूल्य में लगातार गिरावट हो रही है वही आज पेट्रोल की कीमत आसमान को छू रही है वही शर्मा का कहना है कि ₹70 का रिफाइंड आज ₹200 का होने पर महिलाओं का रसोई का बजट पूर्ण तरह ध्वस्त हो चुका है महेश शर्मा का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश में कांग्रेश एक तरफा जीत का परचम लहरायेगी दावेदारी करना प्रत्येक कार्यकर्ता का अधिकार है बाकी जैसा हाईकमान का आदेश होगा हम पार्टी के लिए कार्य करते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे
देखी विडिओ
न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595