बाजार क्षेत्र से निवर्तमान BJP जनप्रतिनिधि रहे निष्क्रिय अब ये प्रत्याशी मैदान में कूदे ये पब्लिक है सब ???

बाजार क्षेत्र से निवर्तमान BJP जनप्रतिनिधि रहे निष्क्रिय अब ये प्रत्याशी मैदान में कूदे ये पब्लिक है सब ???
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी

हल्द्वानी राज्य बनने के पश्चात महानगर हल्द्वानी \ काठगोदाम में नगर निकाय चुनावो में बड़े बड़े वायदे करने वाले निवर्तमान वार्ड सख्या 22 \ वर्तमान में वार्ड सख्या 16 जिसमे सम्पूर्ण बाजार छेत्र आता है

वही देखा गया चाहे बात हो इलेक्ट्रोनिक हब कहे जाने वाले रेलवे बाजार की या नया बाजार – महावीर गंज – मीरा मार्ग – सदर बाजार – पटेल चौक – साहूकारा लाइन – लोहारा लाइन – फल \ सब्ज़ी मंडी आज भी बद से बद हालातो में ???

filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; module:1facing:0; hw-remosaic: 0; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: Night; cct_value: 0; AI_Scene: (11, -1); aec_lux: 107.0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0;

सम्पूर्ण बाजार छेत्र में मानसून की बारिशो के पानी निकासी के लिए नहीं नालिया – वही बात जनता का कहना है कि पार्टी समर्पित जनप्रनिधि द्वारा पूर्व के अपने कार्यकाल में बाजार छेत्र के समस्त जनता की सुविधा के लिए बनाये गये शौचालयो पर अतिक्रमण करवा अपनी जेबे भरने का कार्य किया गया –

आज बाजार छेत्र खासकर पटेल चौक – बर्तन बाजार – रुई मार्किट के शौचालयों में व्यावासिक प्रतिष्ठान बना दिए गए किसकी शह ??? –

नया बाजार – महावीर गंज – मीरा मार्ग – सदर बाजार – पटेल चौक – साहूकारा लाइन – लोहारा लाइन – फल \ सब्ज़ी मंडी में व्यापारियों के द्वारा नालियों के ऊपर दुकानों का निर्माण कर अतिक्रमण किया गया – सबसे अहम सवाल जो आज पार्टी समर्पित प्रत्याशी वार्ड NO 16 से अपनी दावेदारी की ताल ठोक रहे है – बाजार छेत्र खासकर पटेल चौक – बर्तन बाजार – रुई मार्किट के शौचालयों में व्यावासिक प्रतिष्ठान बना दिए गए किसकी शह ??? –

oppo_0
filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; module:1facing:0; hw-remosaic: 0; touch: (0.7916667, 0.7916667); modeInfo: ; sceneMode: Night; cct_value: 0; AI_Scene: (11, -1); aec_lux: 97.0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0;

नया बाजार – महावीर गंज – मीरा मार्ग – सदर बाजार – पटेल चौक – साहूकारा लाइन – लोहारा लाइन – फल \ सब्ज़ी मंडी के अतिक्रमण से निजात दिलाएंगे सरकारी शौचालयों में बने व्यवासिक़ प्रतिष्ठानो के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही अमल में लायेंगे बाजार छेत्र में उपभोक्ताओं के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था देने में कामयाब होंगे ऐसे बहुत से ज्वलन शील मुद्दे ???

विश्वनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर मिल रही है जानकारी के मुताबिक नगर निगम में पार्षद पद पर चुनाव लड़ने के लिए सत्ताधारी दल भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी दावेदारी पेश की जा रही है। हल्द्वानी नगर निगम वार्ड नंबर 16 बाजार क्षेत्र से भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंत्री दीपांशु शर्मा ने भी पार्षद पद पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

काठगोदाम, हल्द्वानी , लालकुआँ में नक़ली गुलाब माल्टा मार्का की बिक्री धड़ल्ले से ज़िम्मेदार ?

काठगोदाम, हल्द्वानी , लालकुआँ में नक़ली गुलाब माल्टा मार्का की बिक्री धड़ल्ले से ज़िम्मेदार ?

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,,हल्द्वानी विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर उत्तराखंड के शहर व थाना दिनेशुपर के एसएसपी...