सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO

सफलता की कहानी– गांव वनखत्तो में हल्द्वानी वनप्रभाग ने ‘‘न त अग लगौं, न त कई कैं लगौंन दयों‘‘ जनजागरूकता अभियान चलाया>VIDEO
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी —–

हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में आर0सी0काण्डपाल प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग तथा ममता चंद उप प्रभागीय वनाधिकारी नन्धौर के निर्देशन में सुनील शर्मा वन क्षेत्राधिकारी द्वारा जनसहभागिता आधारित संयुक्त वनाग्नि सुरक्षा, रोकथाम एवं नियन्त्रण हेतु ष्हर-घर शपथ कार्यक्रमष् चलाया जा रहा है।

जिसके अतंर्गत समस्त स्थानीय कास्तकारों से अपील है कि वनो के किनारें स्थित खेतों में फसलों की पराली, झाड़-झंकार आदि को न जलायें, न ही वनों के निकट कूड़ा व अन्य अपशिष्ट पदार्थो को जलायें, उक्त कारणों से समीपवर्ती वनों में वनाग्नि की घटनाएं घटित हो रही है, इसके अतिरिक्त अराजक तत्वों द्वारा जानबूझकर वनों में आग लाया जा रहा है, जिससे मानव जीवन, स्वास्थ्य, जीव-जन्तुओं तथा पर्यावरण को आसन्न खतरा उत्पन्न हो गया है, ऐसे अराजक तत्वों को पकड़ाने में वन विभाग को सहयोग करें।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं में की बड़ी कार्रवाई बाट माप विभाग ने 6 करोड़ 73 लाख रुपए की वसूली
न त अग लगो न त कई कै लगाोंन दयो गांव वनखत्तो में जौलासाल रेंज ने वनाग्नि हेतू चलाया जागरूकता अभियान

सुनील शर्मा, वनक्षेत्राधिकारी, जौलासाल रेंज द्वारा बताया गया कि हर घर शपथ कार्यक्रम में घर-घर जाकर स्थानीय भाषा-कुॅमाउनी, पंजाबी, हिन्दी, बंगाली इत्यादि, में ग्रामीणों, विद्यार्थियों, महिलाओं, पर्यटकों इत्यादि से वनकर्मियों द्वारा शपथ करवाई जा रही है कि वनों में किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ ना लायें, जलती बीड़ी, सिगरेट जंगल में ना फेके, यदि कोई व्यक्ति जंगल में आग लगाये तो उसे रोके तथा ऐसे शरारती एवं असमाजिक तत्वों को पकड़ने में वन कर्मियों को सहयोग करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने के साथ ही उसे उचित पुरस्कार दिया जायेगा। वनों में आग लगाना कानूनन अपराध है तथा संबंधित के विरूद्ध वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है हर-घर शपथ कार्यक्रम की सफलता हेतु दृष्टि अभियान में दृष्टिः वनाग्नि ;क्त्प्ैज्प् थ्व्त्म्ैज् थ्प्त्म्द्ध नाम से व्हट्सएप ग्रुप संचालित है, जिसमें सक्रिय सदस्यों की संख्या 200 से अधिक है, इससे जुड़कर ग्रुप मे कोई भी व्यक्ति वनाग्नि सुरक्षा, रोकथाम एवं नियन्त्रण में अपने स्वंय के बेहतर प्रयासों, अनुभवों, तकनीक एवं ज्ञान को साझा किया जा रहा है। ग्रुप में वनाग्नि घटना के फोटों, विडियों तथा जानकारी देने पर वनकर्मियों द्वारा त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से वनाग्नि घटनाओं को नियन्त्रित किया जा रहा है। ऐसे बेहतर प्रयासों को रेंज स्तर पर सम्मानित किया जा रहा हैं। यह व्हट्सएप ग्रुप परस्पर जनसंवाद एवं विचार विमर्श का बेहतर माध्यम साबित हो रहा है। हर-घर शपथ कार्यक्रम निश्चित तौर पर वनाग्नि सुरक्षा, सतर्कता, नियन्त्रण एवं रोकथाम तथा जन जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार की दिशा में एक अभिनव प्रयास है, इस अभियान में जनभागीदारी एवं जागरूकता एक अहम कढ़ी है, वन सम्पदा एक राष्ट्रीय धरोहर है, तथा प्रत्येक नागरिक का यह कर्त्वय है कि वह इसके संरक्षण एवं सुरक्षा में अपना सक्रिय योगदान दें।

हर-घर शपथ कार्यक्रम में शामिल रहे- उपराजिक- दिनेश आर्या, दीप चंद मेहरा, ललित मोहन पाण्डे, वन दरोगा-रजत नाथ, अवतार सिंह, गोपाल सम्मल, वन बीट अधिकारी- बालम, दीपक परिहार, सुमित खर्कवाल, पंकज सकलानी, विशाल बर्मन, श्याम दत्त ,, शालू, प्रीति, रूपारानी, सारिका, बलवंत, सूरज , संदीप ग्रामवासी-गोपाल, रणजीत, जगदीश, श्रवण इत्यादि।

काठगोदाम, हल्द्वानी , लालकुआँ में नक़ली गुलाब माल्टा मार्का की बिक्री धड़ल्ले से ज़िम्मेदार ?

काठगोदाम, हल्द्वानी , लालकुआँ में नक़ली गुलाब माल्टा मार्का की बिक्री धड़ल्ले से ज़िम्मेदार ?

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,,हल्द्वानी विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर उत्तराखंड के शहर व थाना दिनेशुपर के एसएसपी...