

हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी| आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस स्वराज आश्रम भवन हल्द्वानी में स्व0 राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान, संविधान के 73वे संसोधन में पंचायती राज व्यवस्था,74वे संसोधन सूचना प्रौद्योगिकी, 18वर्ष के नौजवान युवाओं को मतदान का अधिकार, आधुनिक भारत की कम्प्यूटर क्रांति में योगदान पर गोष्ठी आयोजित की गई





कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इकबाल भारती ने अपने संबोधन के दौरान यह बात कर डाली कि इन्दिरा ह्रदयेश के बाद उनके पुत्र सुमित ह्रदयेश को हल्द्वानी विधानसभा के प्रबल दावेदार हैं,

किसी में कोई दम नहीं कि वह दावेदारी कर सकें, वही इक़बाल भारती के बिगड़े बोल आवेश में आकर इतनी बड़ी बात खुले मंच से ( किसी माई के लाल में दम नहीं कि वह हल्द्वानी विधानसभा से दावेदारी कर सके ) । जिसके बाद वहां बैठे तमाम वरिष्ठ कोंग्रेसी हुए आगबबूला गोष्ठी के दौरान कांग्रेसियों ने जमकर काटा हंगामा , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुकुम सिंह कुंवर भी आग बबूला हो गए और कहा कि हम भी हल्द्वानी से दावेदार हैं,


इसी हंगामे के बीच दिल की बात आई ज़ुबा पर महिला कांग्रेस की तरफ से शशि वर्मा, शोभा बिष्ट ने खुलकर अपनी दावेदारी पेश कर दी और सभी काफी उत्तेजित हो गए और एक दूसरे के साथ विधानसभा की दावेदारी को लेकर हंगामा करने लगे।




विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है, हल्द्वानी विधानसभा सीट से कई दावेदार लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में आज स्वराज आश्रम में हुई घटना कांग्रेस की अंदर की गुटबाजी ने पूरी तरीके से सबके सामने पार्टी को पोल खोल कर रख दी है।



वही दबी आवाज में कुछ व्यक्तियों का कहना है | ये तो होना ही था – सबसे बड़ा सवाल शीर्ष नेताओ की गुटबाज़ी अब खुलकर आज कार्यकर्ताओ में भी देखने को मिली 2022 चुनाव ?
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595