कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु मंडी कार्यालय हल्द्वानी में मीटिंग आयोजित की गई।

ख़बर शेयर करें -

NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आज विवेक राय उपजिलाधिकारी हल्द्वानी, डॉ0 जगदीश चंद्र एस0पी0 सिटी हल्द्वानी, शान्तनु पाराशर सी0ओ0 सिटी हल्द्वानी की अध्यक्षता में नवीन मंडी समिति हल्द्वानी के सम्मानित व्यापारीगणों के साथ वर्तमान समय में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु मंडी कार्यालय हल्द्वानी में निम्न विषयों पर विचार विमर्श करने हेतु मीटिंग आयोजित की गई।

1- मंडी स्थल में उत्पाद लेकर आने वाले वाहनों को प्रातः 8ः00 बजे तक मंडी में मुख्य गेट से प्रवेश करने दिया जाएगा।
2- प्रातः 9ः00 बजे तक मंडी स्थल से वितरित किए गए उत्पादों को मंडी से बाहर ले जाना अनिवार्य होगा।
3- मंडी में उत्पाद लेकर आने वाले वाहनों में चालक/ परिचालक के अलावा मात्र एक किसान को प्रवेश की अनुमति होगी।
4- मंडी स्थल में पूर्वी प्रवेश द्वार से ही प्रवेश की अनुमति होगी एवं पश्चिमी गेट से निकासी की जाएगी, यह व्यापारियों तथा खरीदार दोनों पर लागू होगा।
5- इसके अतिरिक्त मंडी स्थल में दोपहिया एवं चार पहिया वाहन का प्रवेश करना पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  जसपुर में बवाल उत्तरप्रदेश के दो पुलिसकर्मियों को खनन माफियो ने बनाया बंधक ताबड़तोड़ चली गोलियां जवाबी फायरिंग में महिला की मौत कई पुलिस कर्मी घायल

6- मंडी स्थल में फुटकर व्यापार कर रहे व्यापारियों को पुलिस प्रशासन की सहायता लेकर मंडी स्थल से बाहर किया जाएगा ।
7- यदि कोई भी व्यक्ति मंडी स्थल में फुटकर व्यापार करते हुये पाया जाता है तो उसके विरुद्ध उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
8- बैठक में यह भी तय किया गया कि पर्वतीय क्षेत्र हेतु फल सब्जी की आपूर्ति हेतु वाहनों की दिन में समय 12ः00 बजे बाद आपूर्ति निश्चित की जाएगी।
9- कोरोना महमारी रोकथाम एवं बचाव हेतु मंडी स्थल में आवश्यक दिशा निर्देशों को जगह-जगह पर बैनर पोस्टर फ्लेक्सी आदि लगाई जाएंगी।
10- मंडी समिति के स्तर से उक्त निर्णय का व्यापक प्रचार-प्रसार लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  शिकायतकर्ता /फरियादी/ पीडित की शिकायत ना सुनने पर नप गए चौकी इंचार्ज

11- स्थानीय स्तर पर कास्तकारों द्वारा उत्पादित फल,सब्जी,प्याज एवं गेहूं को उनके द्वारा विक्रय हेतु मंडी स्थल में लाए जाने तथा पहाड़ों पर सब्जी, फल, राशन ले जाए जाने पर कोई रोक नहीं होगी।
13- स्थिति सामान्य नहीं होने पर भविष्य में केवल 50 प्रतिशत व्यापारियों के साथ व्यापार करने पर भी निर्णय लिया जाएगा मंडी में आढती व्यापारी एवं उनके मुनीमों आने जाने का नियंत्रित किए जाने के संबंध में सचिव के स्तर से व्यवस्था बनाई जाएगी।
14- उपरोक्त सभी अनुपालन कराए जाने की जिम्मेदारी सचिव एवं सचिव मंडी समिति हल्द्वानी मंडी के व्यापारियों तथा चौकी प्रभारी मंडी द्वारा की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मदन कौशिक प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को केबिनेट मंत्री बनाये जाने पर मिष्ठान वितरण

उक्त मींटिग में विश्व विजय सिंह देव सचिव मंडी समिति हल्द्वानी, दिनेश चंद्र जोशी चौकी प्रभारी हल्द्वानी, गणेश त्रिपाठी, उमेश चंद्र त्रिपाठी मंडी,निरीक्षक, पंकज वर्मा, श्री पीतांबर दत्त जोशी, नवीन चंद्र मठपाल, महेंद्र सिंह डंगवाल, त्रिभुवन चंद्र पांडे त्रिलोक सिंह, सहित आलू, फल ,आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र जोशी, पूर्व अध्यक्ष जीवन सिंह काकी, चरणजीत सिंह, कन्हैया लाल सिंधी, प्रेम एवं अन्य व्यापारी गणों के साथ मीटिंग में विचार-विमर्श कर सभी की सहमति पर उपरोक्त नियमों अनुसार निर्णय लिया गया

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...