कोविड 19 के मद्देनज़र साइंस फॉर सोसाइटी ने शुरू की देशव्यापी हैल्पलाईन

ख़बर शेयर करें -

NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | देशव्यापी महामारी के दौरान कोविड 19 के पीड़ित रोगियों को चिकित्सा परामर्श व उपलब्ध सहायता के माध्यम से राहत पहुंचाये जाने के लिए साइंस फॉर सोसाइटी ने सोमवार को अपना देशव्यापी हैल्पलाईन नम्बर जारी किया। सोसाइटी के मदन मेहता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में सरकारी चिकित्सालयों में व्याप्त तमाम अवव्यवस्थों व निजी अस्पतालों की लूट खसोट के चलते सैंकड़ो कोविड 19 से पीड़ित रोगियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। तमाम मौते बीमारी से कम व व्यवस्थाओं की बदहाली तथा समुचित चिकित्सा परामर्श के अभाव में हो रही हैं। पीड़ितों को इस माहौल में कुछ नहीं सूझ रहा है, जिस कारण उनमें दहशत बनी हुई है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए साइंस फॉर सोसाइटी ने अपने चिकित्सकों की मदद से पीड़ितों के लिए हैल्पलाईन शुरू की है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश कार्यकारिणी भंग

जिसके तहत कोविड 19 पीड़ित या लक्षण वाले लोगों के लिये साइंस फॉर सोसाइटी के पैनल में शामिल एलोपैथिक डाक्टर से नि:शुल्क परामर्श दिया जायेगा। मदद चाहने वाले लोग व्हाट्सएप्प या एसएमएस द्वारा मरीज का नाम, उम्र, स्थान, लक्षणों व अपेक्षित मदद के बारे में सोसाइटी को मोबाइल नम्बर 6398067708 पर लिखकर भेजें। जिसके बाद सोसाइटी की टीम उनसे स्वयं संपर्क कर अपेक्षित मदद उपलब्ध करवायेगी। पैनल में शामिल डॉ. दुर्गेश सुबह ग्यारह बजे से बारह बजे तक, डा. आशुतोष शाम चार बजे से आठ बजे तक, डा. अनन्त प्रकाश शाम तीन से चार बजे तक, डा. पंकज शाम चार से पांच बजे तक सीधे हैल्पलाईन से जुड़े रहेंगे। श्री मेहता ने बताया कि सोसाइटी का कार्यक्षेत्र पूरे भारत में होगा। देश में कोई भी व्यक्ति संस्था द्वारा उपलब्ध कराये गये नम्बर पर अपनी ज़रूरत का संदेश भेज सकता है। जिसके बाद ज़रूरतमन्द तक हमारी टीम के कार्यकर्ता खुद पहुंचकर मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  आज रात हल्द्वानी में 8 बजे होगा होलिका दहन सोमवार खेला जाएगा रंग
देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...