क्राइम बैठक साइबर अपराध नशे की तस्करी पर विशेष रूप से चलाया जाए अभियान: एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी

ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आज हल्द्वानी कोतवाली के बहुउद्देशीय भवन में प्रीति प्रियदर्शिनी, आई0पी0एस0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा सर्किल हल्द्वानी,रामनगर, लालकुआं के क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा की गयी अपराध गोष्ठी में उपस्थित समस्त अधीनस्थों को निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये।

1- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों से सम्बन्धित बेसिक जानकारी के लिए साइबर सेल नैनीताल द्वारा प्रभारियों को साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी गयी
2- वर्तमान समय युवाओं में बढ रही नशे की प्रवृत्ति पर अकुश लगाये जाने हेतु नैनीताल पुलिस द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर-7519051905,9719291929 पर आ रही शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए।
3- समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वर्तमान समय में बढ़े रही कोरोना महामारी से सुरक्षा एवं बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी गाइलाइन का पालन करने हेतु जनता को जागरूक करने के साथ-साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत लाॅक डाउन के नियमों का उल्लघंन करने वालों व बिना मास्क के अनावश्यक घूमने वालों के विरूद्व तत्काल कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए।
4- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा निम्न अधिकारी/कर्मचारिगणों के द्वारा किये गये अत्यन्त सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य करने के फलस्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जसपुर में बवाल उत्तरप्रदेश के दो पुलिसकर्मियों को खनन माफियो ने बनाया बंधक ताबड़तोड़ चली गोलियां जवाबी फायरिंग में महिला की मौत कई पुलिस कर्मी घायल

1 . विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम व थाना काठगोदाम में नियुक्त आरक्षी टीकाराम एवं आरक्षी अशोक कुमार के द्वारा दिनांक 18.5.2021 को विनोद गोस्वामी, निदेशक, समाज कल्याण, उत्तराखण्ड, रामपुर रोड हल्द्वानी का पर्स जिसमें लगभग 40000.00 रू0 की नकदी, बैंक के क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि प्रपत्र थे, बृजलाल अस्पताल हल्द्वानी के पास गुम हो गया था बृजलाल अस्पताल में उनकी बहन का कोरोना संक्रमण का उपचार चल रहा था। उक्त पर्स को बृजलाल अस्पताल के पास गश्त के दौरान प्राप्त हुआ और उन्होंने इसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष को दी गयी । उक्त पर्स की पहचान श्री विनोद गोस्वामी द्वारा करने पर विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम व थाना काठगोदाम में नियुक्त आरक्षी टीकाराम एवं आरक्षी अशोक कुमार द्वारा ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुये उन्हें उक्त पर्स पूरी नकदी, सभी बैंक के कार्ड सहित उन्हें प्राप्त कराया गया।

  1. दिनांक 1-4-2021 व 2-4-2021 को रामपुर रोड आनन्दपुर हल्द्वानी के पास स्थित जंगलों में अग्निदुर्घटना घटित हुई। इस अग्निकाण्ड में फायर स्टेशन, हल्द्वानी के 17 फायर मैन के अथक परिश्रम करके लगातार 8-9 घण्टे आग बुझाने का कार्य किया गया और इस अथक परिश्रम से आग पर काबू पाने में सफलता प्राप्त की गई जिससे वन सम्पदा एवं जंगल के आस-पास के गांव में रहने वाले कतिपय लोगों की फसल/जान माल की सुरक्षा की गई। आपके इस सराहनीय कार्य की ग्रामीणों ईत्यादि द्वारा काफी सराहना की गई।
  2. दिनांक 3-5-2021 को समय लगभग 1900 बजे जामा मस्जिद हाथीखाना 25 एकड़ रोड वन निगम के पास लालकुंआ में निर्मल पुत्र कालीचरण देवनाथ निवासी बंडिया किच्छा जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा दो नाबालिग बच्चियों को उक्त स्थान के पास पार्क किये गये एक बंद बाडी के ट्रक में ले जाकर अश्लील हरकत की गई। दोनों बच्चियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के 40-50 लोगों द्वारा आरोपी युवक को मारने का प्रयास किया गया। इस दौरान खुशाल बिष्ट, आरक्षी अभिसूचना,स्थानीय अभिसूचना, उप इकाई लालकुंआ के द्वारा स्थानीय एक अन्य नागरिक की मदद से आरोपी युवक को भीड़ से बचाकर थाना लालकुंआ पुलिस के सुपुर्द किया गया तथा घटना के बारे में तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई।
    5- समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो की बिक्री व तस्करी करने वालों के पर सर्तक दृष्टि रखते हुये उनके विरूद्व तत्काल आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
यह भी पढ़ें 👉  आप की सभी इकाइयां हार के बाद उत्तराखंड में भंग

6- समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वर्तमान समय में चलाये जा रहे अभियानों के तहत विवेचनाधीन समस्त चोरी के अभियोगों का अनावरण करते हुए शीघ्र सफल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। तथा थानों में लम्बित मालों का भी शीघ्र निस्तारण किया जाय।
7- जनपद में फरार चल रहे अपराधियों की वर्तमान स्थिति का पता कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय तथा लापता चल रहे हिस्ट्रीशीटरों के बारे में भी सुरागरसी पतारसी कर उनके वर्तमान स्थिति का पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। व वाहन चोरी,एनडीपीएस/लूट/आदि जैसी संगीन अपराधों के अभियुक्त की जेल से रिहाई होने पर उनकी गतिविधियों पर थाना स्तर पर नजर रखी जायें तथा किसी भी प्रकार की संलिप्ता पाये जाने पर पुनः उनके विरूद्व कानूनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मंत्रियों को रिझाने के लिए मलाईदार पदों पर किया आसीन,दीपक बल्यूटिया

8- न्यायालय से प्राप्त अहकमातों की शत् प्रतिशत तामीली सुनिश्चित की जाय।
9- जनपद में फरार चल रहे अपराधियों की वर्तमान स्थिति का पता कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय तथा लापता चल रहे हिस्ट्रीशीटरों के बारे में भी सुरागरसी पतारसी कर उनके वर्तमान स्थिति का पता लगाकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
10- थानों में लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का भी शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करेे।
11- सिटीजन पोर्टल से प्राप्त सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

गोष्ठी में डाॅ0 जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, शान्तनु पारासर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर, प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी लालकुआं, समस्त थाना प्रभारी सर्किल हल्द्वानी,रामनगर,लालकुआं व पुलिस बहुउदेद्शीय शाखा प्रभारी आदि मौजूद थे।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...