हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | थाना काठगोदाम में दिनांक 29-6-21 को पंजीकृत मुकदमा FIR No. 157/21 धारा 365 IPC में 17 वर्षीय गुमशुदा निवासी हिमालय कॉलोनी दमुआ ढुंगा थाना काठगोदाम जिला नैनीताल अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई थी,
जिसकी विवेचना म०उ० लता खत्री द्वारा की जा रही है। गुमशुदा की तलाश करते हुए सर्विलांस के माध्यम से आज दिनांक 16/8/2021 को काफी प्रयासों के बाद सूर्या गांव भीमताल क्षेत्र से गुमशुदा को बरामद किया गया। अभियुक्त निवासी देवखड़ी दमुआढुंगा उम्र 20 वर्ष पीड़िता को बहला-फुसलाकर ले गया था जो गुमशुदा के साथ सूर्या गांव थाना भीमताल क्षेत्र में रह रहा था। अभियुक्त उपरोक्त को धारा 363/366/376 आईपीसी व 5/6 पोक्सो अधिनियम से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त में धारा 365 आईपीसी का लोपकर धारा 363/366/376 आईपीसी 5/6 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई।अभियुक्त संजय कुमार उपरोक्त को कल दिनांक 17/8/2021 को मा०न्या० पेश किया जाएगा। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर धरोहर संस्था लालडांट रोड मुखानी दाखिल किया गया है।
बरामदगी पुलिस टीम –
उ०नि० लता खत्री विवेचक
उपनिरीक्षक जगदीप नेगी
कांस्टेबल रमेश चंद्र काला
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595