![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/lockdown-vs-curfew.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/DSC_0075-1024x683.jpg)
NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी: प्रदेश एवम नैनीताल जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने 27 अप्रैल से 3 मई तक हल्द्वानी लालकुआं और रामनगर के शहरी इलाकों में कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वह सभी आवश्यक वस्तुएं 26 अप्रैल की सांय 5 बजे तक क्रय कर ले। 26 मई को बाजार सांय 7:00 बजे तक खुले रहेंगे तथा सांय 7:00 बजे से पूर्व की भांति रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/IMG20200324181419-1024x485.jpg)
प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाइन के तहत क्या रहेगी राहत कर्फ्यू में 27 अप्रैल से 3 मई तक
1-फल सब्जी की दुकान,डेयरी, बेकरी, मीट ,मच्छी (वैध लाइसेंस धारी) की दुकान, राशन की दुकान,सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान तथा पशु चारा की दुकानें दोपहर 12:00 बजे तक ही खुल सकेगी।
2-पेट्रोल पंप, गैस आपूर्ति तथा दवाओं की दुकानें Curfew प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी।
3- आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों तथा सरकारी वाहनों को मात्र ड्यूटी हेतु आवागमन की छूट मिलेगी।
4-हवाई जहाज ट्रेन और बस से यात्रा करने के लिए बैंकट हॉल सामुदायिक और विवाह समारोह से संबंधित व्यक्तियों को लेकर आ रहे वाहनों की आवाजाही हेतु प्रतिबंधों में छूट रहेगी। समारोह स्थल पर 50 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकेंगे।
5-सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य चलते रहेंगे तथा इनसे जुड़े हुए कार्मिक एवं मजदूरों तथा निर्माण सामग्री के वाहनों को आवागमन में छूट रहेगी।
6-औद्योगिक इकाइयों तथा उनके वाहन व कार्मिकों को आने जाने की छूट रहेगी।
7-रेस्टोरेंट तथा मिठाई की दुकानों से होम डिलीवरी में छूट रहेगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/IMG20200324181433-1024x485.jpg)
8-शव यात्रा से संबंधित वाहनों को छूट रहेगी तथा अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं हो पाएंगे।
9-केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के अधीन समस्त शासकीय तथा अशासकीय कार्यालय आवश्यक सेवा के कार्यालय को छोड़कर बंद रहेंगे।
10- मालवाहक वाहनों को आवगमन में छूट मिलेगी।
11-वास्तविक रुप से चिकित्सालय उपचार हेतु जाने वाले व्यक्तियों के वाहनों को आवागमन में छूट होगी।
12-कोविड-19 जांच समिति का गठन हेतु निकटवर्ती केंद्र तक आवागमन की छूट होगी।
13- पोस्टऑफिस तथा बैंक अपने समय पर खुलेंगे। ऑफिस की कार्यअवधि के दौरान कर्मचारियों को आवागमन की छूट मिलेगी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-113.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595