![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-15-at-20.23.22-118-1024x682.jpeg)
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आज रामनगर कोतवाली में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला आया ,जानकारी के अनुसार केशव विश्वकर्मा, नि0-ग्राम गांधीनगर मालधनचौड़ कोतवाली रामनगर, जनपद नैनीताल द्वारा कोतवाली रामनगर में शिकायत दर्ज कराई गई कि एक व्यक्ति द्वारा मुझे आई.बी. में जे.सी0.ओ.II के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुल 6 लाख 35 हजार 9 सौ रूपये ठग लिये है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/1604590385541617-0-7.jpg)
तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर पर मु. एफ.आई.आर.न. 71/21 धारा 420 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया तथा उक्त अभियोग की विवेचना उ0नि0 जगवीर सिंह चौकी प्रभारी मालधन कोतवाली रामनगर द्वारा की गयी तो प्रकाश में आया कि उज्जवल गोश्वामी उपरोक्त द्वारा स्वयं को आई.बी.में जे0सी0ओ पद का अधिकारी बताकर बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा दिया जाता है,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-27-at-10.05.01-461x1024.jpeg)
उज्जवल गोश्वामी फर्जी सलेक्शन लिस्ट, फर्जी नियुक्ति प्रमाण-पत्र आदि देकर बेरोजगार युवकों का विश्वास जीतकर उनसे ठगी करता है। जिसके आधार पर अभियोग में धारा 468/471 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। व्यक्ति द्वारा जनपद देहरादून, हरिद्वार आदि जिलों में भी बेरोजगार युवकों से इस प्रकार की ठगी की है। जिसके विरूद्ध देहरादून के थाना पटेलनगर में FIR NO 393/20 U/S 420/406/506 IPC तथा जनपद हरिद्वार के थाना कनखल में FIR NO 12/20 U/S 419/42/506 IPC पंजीकृत है। अभियुक्त उज्जवल गोश्वामी उपरोक्त को उप निरीक्षक जगबीर सिंह सहित कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 27 मई 2021 को ऋषिकुल मैदान के पास हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/jail-1-1.jpg)
अभियुक्त उज्जवल गोस्वामी के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वादी से धोखाधड़ी कर प्राप्त किये गये रूपयों में शेष 20,000/- घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम तथा एक ए0टी0एम बरामद किया गया । अभियुक्त की गिरफ़्तारी टीम में उ0नि0 जगवीर सिंह चौकी प्रभारी मालधनचौड़ कोतवाली रामनगर। कानि0तरूण चौधरी ,कानि0 प्रदीप कुमार (चौकी मालधनचौड़ कोतवाली रामनगर)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/ATUL-AN-68.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-18-at-06.19.34-82-1024x384.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595